टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद आईपीएल 2025 सीजन शमी के लिये कुछ ख़ास नहीं गया. वह फिटनेस और अपनी गेंदबाजी दोनों से जूझते नजर आए. इस बीच शमी ने आईपीएल 2026 सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीम छोड़ने के भी संकेत दे दिए. शमी का मानना है कि आईपीएल जैसी लीग में जो भी टीम उनके लिए ऑक्शन में पैडल उठाएगी, वह उसके हो जायेंगे.
मेरे लिए आईपीएल की नीलामी में जो भी टीम बोली लगाएगी, मैं उसके लिए खेलने को तैयार हूं. मेरे हाथ में कुछ नहीं है और आईपीएल एक क्रिकेट का त्यौहार है. ये लगों का मनोरंजन है. जो भी आपके लिए बोली लागाये, उसके साथ चले जाओ.
शमी का बीता सीजन रहा फीका
शमी की बात करें तो बीते सीजन उनका कुछ ख़ास नहीं रहा. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शमी रंग में नजर नहीं आए. शमी नौ मैच में सिर्फ छह विकेट ही ले सके और अपनी लाइन एंड लेंथ से भटकते हुए नजर आए थे. जिसके चलते शमी को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम और अब एशिया कप के लिए भी जगह नहीं मिली है. हालांकि शमी दलीप ट्रॉफी 2025 सीजन से घरेलू क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं.
शमी क्या लखनऊ जा सकते हैं ?
शमी के अगर लखनऊ सुपर जायन्ट्स में जाने की बात करें तो उनके लिए ये गेंदबाज फायदे का सौदा साबित हो सकता है. क्योंकि इंजरी के चलते मयंक यादव और मोहसिन खान बीते सीजन कुछ ख़ास नहीं कर सके थे. जबकि आवेश खान ही उनके लिए रेगुलर तेज गेंदबाज रहे और शमार जोसेफ पूरे टूर्नामेंट में बेंच गर्म करते रहे. ऐसे में शमी हैदराबाद से अलग होकर लखनऊ में जा सकते हैं. शमी 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट, 108 वनडे में 206 और 25 टी20 मैचों में 27 विकेट ले चुके हैं. जबकि 119 आईपीएल मैचों में उनके नाम 133 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-