सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी को लेकर मोहम्‍मद शमी का करारा जवाब, बोले- वह लोग गलत है, जो सिर्फ SRH की...

सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी को लेकर मोहम्‍मद शमी का करारा जवाब, बोले- वह लोग गलत है, जो सिर्फ SRH की...
मोहम्‍मद शमी

Story Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 से लगभग बाहर हो गई.

हैदराबाद पॉइंट टेबल में 9वें स्‍थान पर है.

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 से लगभग हो गई है. 10 मैचों में तीन जीत और सात हार से उसके कुल छह‍ अंक ह‍ै और वह पॉइंट टेबल में 9वें स्‍थान पर है. आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे बड़े स्‍कोर के साथ इस सीजन में अभियान का आगाज करने वाली हैदाराबाद की गाड़ी उसके बाद पटरी से उतर गई. हैदराबाद के बैटिंग यूनिट को सबसे मजबूत माना जा रहा था. टीम में विस्‍फोटक बल्‍लेबाज अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन, नीतिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्‍लासन जैसे बल्‍लेबाज हैं, मगर अब शमी ने हैदराबाद की सिर्फ बैटिंग को ही मजबूत मानने वालों को करारा जवाब दिया है.

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के बाद ऋषभ पंत बुरी तरह घिरे, विकेटकीपिंग तक छोड़ने के लिए कहा गया

उनका कहना है कि हैदराबाद का बॉलिंग यूनिट भी काफी मजबूत है और जो लोग सोचते है कि हैदराबाद के पास सिर्फ बैटिंग की है, तो वह गलत है.  जियो हॉटस्‍टार से बात करते हुए शमी ने कहा कि हैदराबाद की टीम ने उनका नजरिया ही बदल दिया है. हैदराबाद के साथ अपने अनुभव पर उन्‍होंने कहा-

हैदराबाद ने मेरा नजरिया पूरी तरह से बदल दिया है,जो 200 रन का लक्ष्य हुआ करता था, अब 300 जैसा लगता है. उन्होंने खेल को फिर से परिभाषित किया है.

टीम में अपने रोल को लेकर उन्‍होंने कहा- 
 

जहां तक मेरे रोल का सवाल है, मैं एक ऐसी टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं, जो नए बेंचमार्क स्थापित करे और मानसिकता बदले. मुझे लगता है कि मैं एक मजबूत यूनिट में शामिल हो गया हूं और मैं अपना सर्वश्रेष्‍ठ योगदान देने पर फोकस कर रहा हूं. हमने हैदराबाद में एक मजबूत बॉलिंग यूनिट भी बनाई है, जिसमें एक सॉलिड पेस अटैक और क्‍वालिटी वाले स्पिनर हैं. कुल मिलाकर हमारी गेंदबाजी अब बहुत अधिक संतुलित है और जो लोग सोचते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद केवल बल्लेबाजी के बारे में है, वे गलत हैं.

हैदराबाद ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ छह विकेट पर 286 रन बनाकर टूर्नामेंट के 18वें  सीजन में अपना अभियान शुरू किया था. इशान किशन ने उस मैच में सेंचुरी लगाई थी. जबकि ट्रेविस हेड ने 67 रन बनए थे. पहले ही मैच में हैदराबाद के बल्‍लेबाजों ने अपना जोर दिखा दिया, जिसके बाद कहा जाने लगा था कि पूरे टूर्नामेंट में हैदराबाद के बल्‍लेबाज तबाही मचा देंगे. 

KKR के अजिंक्‍य रहाणे ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के जख्‍मों पर छिड़का नमक, बोले- एक- दो रन से मिली जीत तो...