आईपीएल 2025 सीजन के लिए सभी 10 टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसका आगाज 22 मार्च को होगा और पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. जबकि पिछले सीजन तक आरसीबी से खेलने वाले मोहम्मद सिराज अब गुजरात की टीम से खेलते नजर आएंगे. ऐसे में आरसीबी से खेलने और उनकी टीम से अलग होने के बाद सिराज इमोशनल नजर आए और उन्होंने बड़ा बयान दिया.
सिराज ने कोहली को लेकर क्या कहा ?
पिछले सीजन तक विराट कोहली वाली आरसीबी से खेलने वाले सिराज ने एऍनआई से बातचीत में कहा,
ईमानदारी से कहूं तो विराट कोहली का मेरे करियर में बहुत बड़ा हाथ है. उन्होंने मेरे बुरे समय 2018 और 2019 में मेरा काफी साथ दिया. उन्होंने मुझे रिटेन भी किया और उसके बाद मेरा प्रदर्शन और ग्राफ ऊपर चला गया. आरसीबी को छोड़ना मेरे लिए बहुत इमोशनल था. देखते हैं कि जब मैं आरसीबी के खिलाफ खेलूंगा तो क्या होता है. उनके खिलाफ मैच दो अप्रैल को है.
सिराज ने आगे कहा,
मेरी ट्रेनिंग मेरी टीम के सभी तेज गेंदबाजों के साथ बहुत अच्छी चल रही है और हमारी गेंदबाजी यूनिट जानती है कि कैसे योजना बनानी है और उसे कैसे लागू करना है. मैं उन सभी, टीम के साथियों और खासकर गुजरात के साथ ट्रेनिंग करके बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं.
गुजरात और आरसीबी का कब होगा सामना ?
आईपीएल 2025 सीजन का आगाज जहां 22 मार्च से हो रहा है. वहीं गुजरात की टीम अपना पहला मुकाबला 25 मार्च को पंजाब किंग्स के सामने और उसके बाद दो अप्रैल को आरसीबी का सामना करेगी. आईपीएल का फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-