आईपीएल 2025 सीजन में रुतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने संभाली और इसके बाद से वह अलग रंग में नजर आए. पिछले कई मैचों से धोनी की चेन्नई रनों का चेज नहीं कर पा रही थी और नतीजन उसे लगातार पांच मैचों में हार मिली थी. लेकिन धोनी ने लखनऊ के सामने चेज के दौरान मोर्चा खोला और 11 गेंद में 26 रन की तूफानी पारी से जीत दिलाई. इस पारी के दौरान धोनी के बल्ले पर भी नजर पड़ी तो उन्होंने सोमी कोहली के नाम का स्टीकर लगा रखा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन है ये शख्स सोमी कोहली और उनका धोनी से क्या है कनेक्शन?
धोनी के बल्ले में किसका स्टीकर ?
क्रिकेट के मैदान में अक्सर बड़े खिलाड़ी जब भी बल्ला लेकर मैदान में आते हैं तो तमाम कंपनी के करार वाला स्टीकर उनके बल्ले पर नजर आता है. जिस कड़ी में रोहित शर्मा के बल्ले पर सीएट तो विराट कोहली और शुभमन गिल एमआरफ के स्टीकर वाले बल्ले से खेलते हैं. इसके लिए खिलाड़ियों को काफी मोटी रकम भी मिलती है. लेकिन धोनी ने बीते कुछ आईपीएल सीजन से अपने स्पेशल दोस्त के लिए बिना पैसों के उनकी कंपनी के नाम का स्टीकर ना सिर्फ अपने बल्ले पर लगाया बल्कि अब तो उस शख्स का नाम भी धोनी के बल्ले पर नजर आ रहा है.
धोनी ने बीएएस के बल्ले से की थी शुरुआत
दरअसल, धोनी ने जब साल 2004 में भारत के लिए डेब्यू किया था. उस समय उनके बल्ले पर बीएएस कंपनी का स्टीकर होता था. धोनी शुरुआत में बीएएस के बल्ले से खेले और उसके बाद रीबॉक जैसी कंपनी से करार हुआ. लेकिन धोनी जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं तो उन्होंने फिर से बीएएस कंपनी का स्टीकर वापस अपने बल्ले पर लगाया. क्योंकि उनका मानना है जब जब वो कुछ नहीं थे तो सोमी कोहली ने उनको सपोर्ट किया और उनकी शुरुआती दिनों में मदद के चलते धोनी अब उनके नाम के स्टीकर वाले बल्ले से खेल रहे हैं.
कौन है सोमी कोहली ?
सोमी कोहली की बात करें तो वह बीट ऑल स्पोर्ट्स (बीएएस) यानि वैम्पायर ब्रांड के मालिक हैं. पंजाब से आने वाले सोमी कोहली ने धोनी को उनके शुरुआती दिनों में बल्ला देकर काफी सपोर्ट किया. जिससे धोनी न सिर्फ महान खिलाड़ी बल्कि भारत को तीन-तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान भी बने. धोनी अब उनके ही सम्मान में अपने बैट पर स्टीकर लगाकर खेलते हैं और इसके लिए वह एक भी पैसा नहीं लेते बल्कि बाकी कंपनी से मिलने वाले करोड़ों के करार को ठुकरा भी देते हैं.
ये भी पढ़ें :-