महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने की अटकलें काफी समय से चल रही है. 2025 के सीजन में वे बल्ले से कमाल नहीं कर सके और इसके बाद से इन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया. एमएस धोनी ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के आखिरी मैच से ठीक पहले अपने शरीर को लेकर अपडेट दी. उन्होंने कहा कि वे बस जी रहे हैं. हर साल उनके लिए नई चुनौती होता है. धोनी ने हालांकि संन्यास लेने या आगे आईपीएल नहीं खेलने को लेकर कुछ नहीं कहा. एक बार फिर से उन्होंने नपेतुले जवाब से मामला अधरझूल में छोड़ दिया.
धोनी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस के वक्त पर 43 की उम्र में भी खेलने पर कहा, 'यह (बॉडी) चल रही है. हर साल एक नई चुनौती होती है. यह करियर की आखिरी स्टेज है तब शरीर का सम्मान करना जरूरी है. इसे काफी रखरखाव की जरूरत होती है. सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया जिन्होंने इसका ख्याल रखा है. मैं ऊपरवाले का शुक्रिया कहता हूं कि जब मैं इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा था तब इसने मुझे ज्यादा परेशान नहीं किया.'
धोनी ने गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले 13 पारियों में बैटिंग की और 24.50 की औसत और 135.17 की स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए. उनके बल्ले से 12 चौके और इतने ही छक्के आए. नाबाद 30 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा.
धोनी ने आखिरी मुकाबले पर क्या कहा
चेन्नई के लिए आईपीएल 2025 काफी खराब रहा. टीम केवल तीन मैच जीत सकी है और अंक तालिका में सबसे नीचे हैं. धोनी ने इस सीजन के आखिरी मैच से पहले कहा, 'हम लोग अंक तालिका में सबसे नीचे हैं. हम भले ही जीते या हारें अंक तालिका में सबसे नीचे ही रहेंगे. हमें अपने क्रिकेट का आनंद लेना है.'