महेंद्र सिंह धोनी 43 साल की उम्र में आईपीएल खेल रहे हैं. इस सीजन तो ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने पर उन्हें फिर से कप्तानी भी संभालनी पड़ी. 2023 से उनके संन्यास की अटकलें चल रही है. हर आईपीएल सीजन के शुरू होने और समाप्त होने के बाद यह पूछा जाता है कि क्या यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन होगा. आईपीएल 2025 समाप्ति की ओर है और फिर से यह सवाल उठ खड़ा हुआ है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग से पूछा गया कि क्या धोनी खेलते रहेंगे या वे टीम के मेंटॉर बन जाएंगे? इस पर केवल तीन शब्द का जवाब आया.
फ्लेमिंग ने चेन्नई के 13वें मुकाबले से पहले धोनी के संन्यास के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'मुझे नहीं पता.' उनसे इस सीजन के बीच में भी इसी तरह का सवाल किया गया था और उन्होंने तब भी ऐसी ही बात कही थी. वहीं धोनी खुद कह चुके हैं कि वे सीजन शुरू होने से पहले फैसला करते हैं कि क्या वे खेल पाएंगे या नहीं. वे 2008 से इस टीम के सदस्य हैं और उनके नेतृत्व में टीम ने पांच बार खिताब जीता. हालांकि आईपीएल 2025 काफी खराब रहा. टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है. उसके पास दो मैच बचे जिन्हें जीतकर चेन्नई फिसड्डी रहने की शर्म से बचना चाहेगी. अभी तक आईपीएल में यह टीम कभी अंक तालिका में सबसे नीचे नहीं रही है.
चेन्नई आखिरी दो मैच कैसे खेलेगा?
चेन्नई के कोच ने प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद बाकी बचे दो मैचों को खेलने की मोटिवेशन के बारे में कहा, 'हमारे सामने सीजन को अच्छे से खत्म करने का मौका है और यह काफी अहम है. हमें पिछले मुकाबले में अच्छी जीत मिली थी. इन आखिरी दो मैचो में हम पूरी इंटेंसिटी से खेलेंगे. जब भी हम सीएसके का प्रतिनिधित्व करते हैं तो यह हमारे लिए जरूरी है. हमारे लिए जरूरी है कि हम जितना हो सकें उतना खेलें. हमें पता है कि इस बार उम्मीद के हिसाब से नहीं खेल सके हैं. हमारे पास अच्छे से सीजन को खत्म करने के दो मौके हैं. हम दूसरे खिलाड़ियों के लिए मौकों की तरफ देख रहे हैं. हमने पिछले दो-तीन मैचों में ऐसा किया है. हम आगे भी ऐसा करेंगे.'
ये भी पढ़ें