IPL 2025: एमएस धोनी ने सातवीं हार के बाद सीएसके के खिलाड़ियों के आगे मानी हार, बोले- जब ज्यादातर खिलाड़ी...

IPL 2025: एमएस धोनी ने सातवीं हार के बाद सीएसके के खिलाड़ियों के आगे मानी हार, बोले- जब ज्यादातर खिलाड़ी...
Chennai Super Kings' captain MS Dhoni adjusts his cap during the Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match

Story Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई के बल्लेबाज केवल 154 रन बना सके.

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बार चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी.

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में चार मैच अपने घर पर गंवाए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स का खेल आईपीएल 2025 में सुधर ही नहीं रहा. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में शुरू हुआ हार का सिलसिला महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भी जारी है. ताजा शिकस्त सनराइजर्स हैदराबाद के सामने मिली जहां चेन्नई पांच विकेट से हार गई. यह इस सीजन की सातवीं हार है और प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं. हैदराबाद ने पहली बार चेन्नई में चेन्नई को मात दी. इस नतीजे के बाद धोनी ने माना कि उनकी टीम के सभी खिलाड़ी एक साथ अच्छा खेल नहीं दिखा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पर्याप्त स्कोर ही नहीं बन पा रहा.

धोनी ने आईपीएल 2025 में चेन्नई की घर पर लगातार चौथी हार के बाद कहा, 'इस तरह के टूर्नामेंट में अगर एक या दो खिलाड़ी नहीं चलते हैं तो काम चल जाता है. लेकिन जब ज्यादातर खिलाड़ी अच्छा नहीं कर रहे होते हैं तो मुश्किल हो जाती है. क्योंकि आपको बदलाव करना पड़ता है. अगर ज्यादातर अच्छा कर रहे होते हैं तब आप उन खिलाड़ियों को एक्स्ट्रा मैच देते हैं और वे नहीं चलते तब आप दूसरों की तरफ बढ़ते हैं. लेकिन एक समय पर चार नहीं चलते हैं तो आपको बदलाव करना पड़ता है क्योंकि आप लगातार उन्हीं खिलाड़ियों के साथ नहीं खेल सकते. हम लोग बोर्ड पर पर्याप्त रन ही नहीं टांग रहे हैं. अभी रन बहुत जरूरी हो गए हैं. खेल बदल गया है. मैं नहीं कह रहा कि हमेशा 180-300 बनाओ लेकिन कंडीशन को समझो और फिर रन बनाने पर ध्यान दो.'

CSK vs SRH मैच में क्या हुआ

 

हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई के बल्लेबाज केवल 154 रन बना सके. यह टीम 2022 के बाद पहली बार ऑलआउट हुई. डेवाल्ड ब्रेविस 42 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. हर्षल पटेल ने चार विकेट लेते हुए चेन्नई को 150 के आसपास ही रोक दिया. जवाब में हैदराबाद ने आठ गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया. उसकी तरफ से इशान किशन ने 44 और कामिंडु मेंडिस ने नाबाद 32 रन की पारी खेली.

ये भी पढे़ं