'वो एक मतलबी खिलाड़ी हैं', CSK की लगातार दो हार के बाद धोनी पर बरसे फैंस, कहा - बिना किसी शर्म के उनको...

'वो एक मतलबी खिलाड़ी हैं', CSK की लगातार दो हार के बाद धोनी पर बरसे फैंस, कहा - बिना किसी शर्म के उनको...
महेंद्र सिंह धोनी

Story Highlights:

धोनी पर बसे फैंस

धोनी को बाहर करने की उठी मांग

IPL 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पहला मैच जीतने के बाद लगातार दो हार मिली तो अब महेंद्र सिंह धोनी पर सवाल खड़े होने लगे हैं. चेन्नई की टीम को आरसीबी के सामने 197 रन के चेज में हार मिली और धोनी नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने आए. इसके बाद राजस्थान के सामने 183 रन के चेज में हार मिली तो धोनी फिर से टीम के लिए कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिसके बाद धोनी को अब फैंस ने घेर लिया और उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 

धोनी अब नहीं रहे फिनिशर!


दरअसल, आरसीबी के सामने 197 रन के चेज में धोनी अपना बैटिंग ऑर्डर नीचे करते चले गए और अश्विन के बाद नंबर-नौ पर तब बल्लेबाजी करने उतरे जब चेन्नई पूरी तरह से मैच हार चुकी थी. जबकि राजस्थान के सामने उन्होंने गलती सुधारी और नंबर सात पर बल्लेबाजी करने आए तो छह गेंद और 20 रन के रोमांच में पहली गेंद पर आउट होकर चलते बने. जिससे चेन्नई को अंत में छह रन से हार मिली तो फैंस अब धोनी की पीछे पड़ गए हैं. 

धोनी पर बरसे फैंस 


धोनी को लेकर एक यूजर ने लिखा कि धोनी एक मतलबी खिलाड़ी हैं और कई सारे युवा खिलाड़ी सीएसके के लिए खेलने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन यह सीएसके मैनेजमेंट...दूसरे यूजर ने लिखा कि बिना किसी शर्म के अभी भी धोनी का गैंग उनको डिफेंड कर रहा है. 

43 साल के हो चुके धोनी जहां विकेकीपिंग में तो सहज नजर आ रहे हैं. वहीं बल्लेबाजी में वह कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पा रहे हैं. बीते सीजन से धोनी घुटने की चोट से परेशान हैं और चेन्नई के लिए अंत में बल्लेबाजी करने आते हैं. जिससे मैच के रिजल्ट पर ज्यादा असर नहीं पड़ रहा है. यही कारण है कि फैंस अब धोनी को आईपीएल छोड़ने की सलाह भी देने लगे हैं. 

ये भी पढ़ें :-