'धोनी अपना सम्मान खो रहे हैं, उन्हें 2023 के बाद ही रिटायर हो जाना चाहिए था,' मनोज तिवारी का बेबाक बयान

'धोनी अपना सम्मान खो रहे हैं, उन्हें 2023 के बाद ही रिटायर हो जाना चाहिए था,' मनोज तिवारी का बेबाक बयान
आउट होने के बाद पवेलियन जाते एमएस धोनी

Highlights:

मनोज तिवारी ने धोनी पर हमला बोला है

तिवारी ने कहा कि अब धोनी का जादू खत्म हो रहा है

एमएस धोनी आईपीएल के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं. किसी भी कप्तान के लिए 5 खिताब जीतना कोई आम बात नहीं है. धोनी के चलते ही चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइज टॉप टीमों में गिनी जाती है. धोनी ने आईपीएल को काफी कुछ दिया है और यही कारण है कि ये टूर्नामेंट इतना सफल टूर्नामेंट है. लेकिन अब 43 साल के धोनी पहले जैसे नहीं रहे. धोनी अब ढलते जा रहे हैं और इससे उनकी टीम को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है.

धोनी को साल 2023 में संन्यास ले लेना चाहिए था

पहले जहां चेन्नई के लिए धोनी की मौजूदगी ताकत मानी जाती थी. वहीं अब ये कमजोरी में तब्दील हो चुकी है. एक तरफ जहां दूसरी टीमों के विकेटकीपर यानी की फिल सॉल्ट, केएल राहुल और संजू सैमसन लगातार रन बना रहे हैं. वहीं चेन्नई के लिए धोनी अब तक पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. धोनी एक बैटर के तौर पर कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. चेन्नई की टीम जब जब मुश्किल स्थिति में फंस रही है धोनी फ्लॉप साबित हो रहे हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में तीसरी हार मिली है. ऐसे में धोनी की टीम में जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि धोनी को आईपीएल 2023 के दौरान ही रिटायर हो जाना चाहिए था. लेकिन ऐसा न करके अब वो अपना सम्मान खो रहे हैं.

धोनी का जादू अब नहीं चल रहा

क्रिकबज पर बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि, मुझे लगता है कि धोनी के लिए रिटायर होने का सही समय साल 2023 था जब उन्होंने आईपीएल खिताब जीता था. उस दौरान उन्हें रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए थी. क्योंकि जो उन्होंने इज्जत बनाई थी वो अब समय के साथ जा रही है और ऐसा उनके खराब प्रदर्शन के चलते हो रहा है. 

तिवारी ने आगे कहा कि, फैंस उन्हें इस तरह नहीं देख सकते हैं. उनके भीतर अब आग खत्म हो चुकी है. वो चेन्नई फैंस के दिल में बसते हैं. लेकिन अब जिस तरह फैंस स्टेडियम के बाहर आकर बयान दे रहे हैं उससे पता चल रहा है कि धोनी का जादू अब नहीं चल पा रहा है. 
 

IPL 2025: रिटायर्ड आउट होने वाले तिलक वर्मा पर सामने आई नई कहानी, LSG vs MI मैच से रहने वाले थे बाहर