आईपीएल 2025 सीजन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ ख़ास नहीं गया. चेन्नई का हाल काफी बुरा है और उनकी टीम 13 मैचों में दस हार से अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर चल रही है. ऐसे में चेन्नई का इस सीजन आखिरी लीग मैच गुजरात के खिलाफ बाकी रह गया है तो उनके कप्तान एमएस धोनी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चयनकर्ता कृष्णम्माचारी श्रीकांत का गुस्सा बाहर आया.
धोनी पर बरसे श्रीकांत
चेन्नई सुपर किंग्स के इस सीजन बुरे हाल और धोनी को लेकर कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
धोनी की उम्र काफी बढ़ रही है और आप उनसे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. लेकिन इसके साथ ही आप बार-बार आकर गेम को खराब नहीं कर सकते हैं. अगर आप ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं तो बता दें कि आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. क्या वह खेलना जारी रखेंगे? अगर वो खेलते हैं तो उनका रोल विकेटकीपर या फिनिशर क्या होगा. उनकी फिटनेस और रिफ्लेक्स लेवल सब कुछ कम हो गया है.
श्रीकांत ने आगे कहा,
चेन्नई के साथ समस्या है कि धोनी अपने खेल को दोहराने में सक्षम नहीं है. स्पिनर के सामने वह कुछ नहीं कर पा रहे. एक समय था जब वह स्पिनरों की गेंद को स्टैंड में मारते थे. ईमानदारी से कहूं तो वह संघर्ष कर रहे हैं और शायद उनके घुटने जवाब दे चुके हैं.
13 मैच में 196 रन ही बना सके धोनी
आईपीएल 2025 में धोनी की बात करें तो अभी तक 13 मैचों में वह 24.50 की औसत से 196 रन ही बना सके हैं. जबकि चेन्नई को एक भी बार अंत में जीत नहीं दिला सके हैं. धोनी अब अगला आईपीएल सीजन खेलते हैं या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा. फिलहाल पांच बार की सीएसके सबसे निचले पायदान पर है और उसका आखिरी लीग स्टेज का मैच बाकी है. इसके बाद ही चेन्नई का मैनेजमेंट कोई फैसला लेगा.
ये भी पढ़ें :-