चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एमएस धोनी ने टॉस के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जिसने फैंस की सांसे रोक दी है. धोनी से जब कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने टॉस के दौरान पूछा कि क्या आप साल 2026 में वापस आओगे. इसपर धोनी ने वो बयान दिया जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है. धोनी ने कहा कि साल 2026 तो बहुत दूर है. मुझे तो यही नहीं पता कि मैं अगले मैच के लिए मैदान पर आऊंगा या नहीं. धोनी का ऐसा कहना अब ये माना जा रहा है कि माही का आईपीएल में ये आखिरी मैच है.
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को दे चुके हैं जख्म, शायद ही कभी टूट पाए हिटमैन का यह IPL रिकॉर्ड
क्या है सच्चाई?
एमएस धोनी ने पिछले साल ही साफ कर दिया था कि वो चेन्नई के अपने होम ग्राउंड पर अपना आखिरी मैच खेलना चाहते हैं. हालांकि चेन्नई को अपना आखिरी होम मैच राजस्थान के खिलाफ खेलना है. लेकिन धोनी अक्सर इस तरह के फैसले के लिए जाने जाते हैं.
धोनी ने आगे कहा कि, मुझे नहीं पता कि मैं अगले गेम के लिए आऊंगा. एक बात गर्व की है. आप ज्यादातर मैच अपने घर पर खेलते हैं. होम एडवांटेज बहुत महत्वपूर्ण है जिसका हम फायदा नहीं उठा पाए हैं. वही टीम. हम ऐसी टीम रहे हैं जहां हम ज्यादा बदलाव नहीं करते. लेकिन इस सीजन में हमने बहुत बदलाव किए हैं. कारण सरल है. अगर आपके ज्यादातर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो आप 1-2 खिलाड़ियों को बदल सकते हैं. लेकिन इस सीजन में यह हमारे लिए कारगर नहीं रहा. यह नई नीलामी के बाद पहला सीजन भी है. इसलिए आपके दिमाग में कुछ होता है लेकिन आपको यह देखना होता है कि कौन सा बल्लेबाज ज़्यादा उपयुक्त है.
बड़ी खबर: हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम के स्टैंड से नहीं हटेगा मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम, तेलंगाना हाईकोर्ट ने दिया ऑर्डर
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, मार्को यानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह