Dhoni on Chennai Pitch : आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार पांच हार के बाद इस सीजन की दूसरी जीत मिली. चेन्नई के सामने ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने पहले खेलते हुए 166 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई ने 19.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और उसे पांच विकेट से जीत नसीब हुई. चेन्नई की जीत के बाद उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने घर में मिलने वाली पिच पर सवाल खड़े कर दिए.
धोनी ने चेन्नई की पिच को लेकर क्या कहा ?
धोनी ने लखनऊ की पिच पर जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई के घरेलू चेपक मैदान में मिलने वाली पिच को लेकर कहा,
यहां पर आकर जीत मिलने का एक कारण ये भी सकता है कि चेन्नई का विकेट काफी धीमा है. जब हम घर से बाहर खेले तो हमारे बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. शायद हमको ऐसी पिच पर खेलने की जरूरत है. जो थोड़ा बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो और इससे हमारे बल्लेबाजों को आत्मविश्वास मिल सकता है. आप कभी भी डरपोक क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं.
प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने से नाराज धोनी
धोनी ने 11 गेंद में चार चौके और एक छक्के से चेन्नई को जीत दिलाने के बाद प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड दिए जाने पर कहा,
ये अवॉर्ड मुझे क्यों दे रहे हो? नूर अहमद ने बढ़िया गेंदबाजी की है, ये उसे देना चाहिए.
चेन्नई ने पांच विकेट से जीता मैच
वहीं मैच की बात करें तो ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स के लिए 49 गेंद में चार चौके और चार छक्के से 63 रन की पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 166 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई के लिए अंत में शिवम दुबे ने 37 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 43 रन की पारी खेली. जबकि धोनी ने 11 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 26 रन बनाए. जिससे चेन्नई ने लखनऊ को पांच विकेट से हराया और सातवें मैच में दूसरी जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें :-