आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर के सामने टूर्नामेंट की तीसरी जीत दर्ज की. इस जीत से प्लेऑफ से पहली ही बाहर हो चुकी सीएसके पर जहां ख़ास फर्क नहीं पड़ा. वहीं केकेआर का खेल जरूर बिगड़ गया है. हालांकि इससे इतर केकेआर पर जीत के बाद धोनी ने अपने संन्यास लेने की चर्चा पर कहा कि वह अभी समय लेंगे और देखेंगे कि अगले सीजन तक उनकी बॉडी कैसी रहती है. वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने कहा कि अभी उनकी टीम को जरूरत है और वह कहीं बाहर नहीं रहने वाले हैं
संजय बांगर ने क्या कहा ?
केकेआर की टीम ने पहले खेलते हुए 179 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई के एक समय 60 रन पार पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद में 52 रन ठोके और शिवम दुबे ने 45 रन बनाए. लेकिन टीम को जब अंतिम ओवर में आठ रन की दरकार थी तो धोनी ने आंद्रे रसेल की पहली गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिता दिया.
धोनी ने अंत तक नाबाद रहते हुए 18 गेंद में एक छक्के से 17 रन बनाए. जिस पर जियो हॉटस्टार से बातचीत में संजय बांगर ने कहा,
उन्होंने केकेआर के सामने बिल्कुल सही कम किया और शिवम दुबे ने उनका अच्छा साथ निभाया. दुबे और धोनी की जोड़ी के बाद ज़्यादा बल्लेबाज़ी नहीं बची थी, इसलिए उनको संयम से खेलना पड़ा. शिवम ने जोखिम उठाया और धोनी ने समझदारी से स्ट्राइक रोटेट करते हुए गेंदबाज़ों की गलतियों का इंतज़ार किया.
संजय बांगर ने आगे कहा,
धोनी का हमेशा से टेम्पलेट रहा है और इस सीजन जो कुछ भी हुआ, उसके बाद भी वो अपनी चीजों पर विश्वास करते हुए कायम हैं. चेन्नई की टीम को फिर से उनकी जरूरत थी ठीक उसी तरह जैसे एलएसजी के खिलाफ मैच में थी. आप उन्हें नजरअंदाज या बाहर नहीं कर सकते और सीएसके की हाल की तीन जीत में दो जीत में वह अहम रहे हैं.
धोनी ने संन्यास को लेकर क्या कहा ?
वहीं 43 साल के हो चुके धोनी ने आईपीएल से संन्यास को लेकर केकेआर के खिलाफ जीत के बाद कहा था कि ये एक सच्चाई है कि मैं साल में केवल 2 महीने ही खेलता हूं. आईपीएल खत्म हो जाएगा, फिर मुझे अगले 6-8 महीनों तक काम करना होगा ताकि यह देखा जा सके कि मेरा शरीर इस तरह के दबाव को झेलने में सक्षम है या नहीं.