धोनी ने टॉस हारते ही बताई चेन्नई सुपरकिंग्स की सबसे बड़ी कमी, कहा- हम पावरप्ले में पांच-छह छक्के नहीं मारते, लेकिन फिर...

धोनी ने टॉस हारते ही बताई चेन्नई सुपरकिंग्स की सबसे बड़ी कमी, कहा- हम पावरप्ले में पांच-छह छक्के नहीं मारते, लेकिन फिर...
चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी

Story Highlights:

केकेआर के सामने टॉस हारे धोनी

धोनी ने टीम के बल्लेबाजों को सुनाया

आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का काफी बुरा हाल है. चेन्नई की टीम पांच मैचों में सिर्फ एक ही जीत दर्ज कर सकी और उसे चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसमें कई बार चेन्नई की टीम रनों का पीछा करते हुए हारी है. धोनी जब चेन्नई के लिए बतौर कप्तान इस सीजन पहली बार मैदान में आए तो उन्होंने टीम की सबसे बड़ी कमी बताई. 

धोनी ने बताई टीम की कमी 


धोनी ने केकेआर के सामने टॉस हारने के बाद अपनी टीम के बल्लेबाजों को लेकर कहा, 

हम वो टीम नहीं है जो पावरप्ले के अंदर पांच से छह छक्के लगा सके. लेकिन हम वो टीम है जो पावरप्ले में अधिक से अधिक बाउंड्री लगा सकते हैं. हमारी टीम के बल्लेबाज एथेंटिक शॉट्स में ज्यादा यकीन करते हैं. हमने कुछ मैच बड़े मार्जिन से गंवाए लेकिन ज्यादातर मैच में हम करीब आकर हारे हैं. अब हर एक मैच काफी अहम हो चला है और क्योंकि हमने शुरू में काफी अधिक मैच गंवा दिए हैं. 


वहीं धोनी ने आगे रुतुराज गायकवाड़ को लेकर कहा, 

हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. क्योंकि पिछले कुछ मैचों में हम रनों का पीछा नहीं कर सके हैं. इसलिए ये अच्छी बात है कि पहले बैटिंग मिली. रुतुराज गायकवाड़ की कोहनी में फ्रैक्चर जैसा कुछ हुआ है. वह बहुत ही शानदार बल्लेबाज है और गेंद को काफी अच्छे से टाइम करता है. इसलिए ये खराब बात है कि वह अब हमारे साथ नहीं है. 

चेन्नई के लिए अब जीत काफी जरुरी 


वहीं चेन्नई की बात करें तो आईपीएल 2025 सीजन में उनकी टीम अभी तक पांच मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज कर सकी है. अब चेन्नई को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसके लिए हर एक मैच काफी महत्वपूर्ण हो चला है. जिसमें धोनी जीत दिलाकर पहले तो टीम को प्लेऑफ तक लेकर जाना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें :-