इंग्लैंड और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑल राउंडर सैम करन ने टीम के विकेटकीपर बैटर एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. चेन्नई की टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलना है. चेन्नई की टीम रविवार 23 मार्च को चेन्नई में ये मुकाबला खेलेगी. मैच से ठीक पहले चेन्नई की टीम खूब तैयारी कर रही है. चेन्नई अपने होम ग्राउंड पर ये अभ्यास कर रही है. इस बीच चेन्नई की टीम में 2 सीजन बाद वापसी करने वाले सैम करन ने बड़ा खुलासा किया है. सैम करन ने कहा कि धोनी देर रात तक अभ्यास कर रहे हैं. वहीं आईपीएल ने भी शुक्रवार को धोनी की प्रैक्टिस का एक वीडियो डाला था. इस वीडियो में धोनी ने कुल 11 छक्के ठोके थे.
धोनी देर रात तक बैटिंग करते हैं
सैम करन ने स्काई क्रिकेट पर नासिर हुसैन से बात करते हुए कहा कि, मैं एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा के साथ बैटिंग कर रहा था. रात के 11:30 बज गए थे. मैं सोच रहा था कि दुनिया में ऐसा भी होता है. लाइट्स जली हुई थी और हम हर गेंद पर अटैक कर रहे थे. बता दें कि करन इससे पहले चेन्नई के लिए साल 2020 और 2021 सीजन खेल चुके हैं. ऐसे में उन्होंने धोनी को लेकर एक और अहम खुलासा किया और कहा कि लोकल खिलाड़ी उनकी बैटिंग देखने आते हैं.
सैम करन ने आगे कहा कि, ग्रुप में हमारे कई लोकल खिलाड़ी हैं और वो सिर्फ बैठकर धोनी को देखते हैं. उस खिलाड़ी की यही महानता है. वो हर किसी के साथ बात करते हैं. और मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि वो शांत हैं. वो कभी हड़बड़ी नहीं करते.
बता दें कि धोनी आईपीएल करियर के फाइनल स्टेज में है. पिछले कुछ सालों में चोटिल होने के बावजूद वो टूर्नामेंट खेल रहे हैं. कई जगह ये अफवाहें उड़ रहीं हैं कि इस साल वो रिटायर हो सकते हैं. क्योंकि हाल ही में जब वो चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे तो उनकी टीशर्ट पर लिखा था कि वन फाइनल टाइम. इससे पहले भी धोनी ने कहा था कि वो चेन्नई में अपना आखिरी मुकाबला खेलना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: