MSD vs Virat: धोनी का RCB के खिलाफ प्रदर्शन बेहतर या विराट कोहली CSK के सामने अपनाते हैं रौद्र रूप? ये आंकड़े आपकी आंखें खोल देंगे

MSD vs Virat: धोनी का RCB के खिलाफ प्रदर्शन बेहतर या विराट कोहली CSK के सामने अपनाते हैं रौद्र रूप? ये आंकड़े आपकी आंखें खोल देंगे
विराट कोहली और एमएस धोनी

Highlights:

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला.

आरसीबी के खिलाफ धोनी के नाम 864 रन .

चेन्‍नई के खिलाफ कोहली के नाम 1053 रन हैं.

आईपीएल 2025 के 8वें मुकाबले में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने सामने होगी.मुकाबला शुक्रवार को चेन्‍नई के गढ़ यानी एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां चेन्‍नई की नजर घरेलू मैदान पर आरसीबी पर अपना दबदबा बनाने रखने की है तो बेंगलुरु की कोशिश चेन्‍नई के चेपॉक में 2008 के बाद पहली जीत दर्ज करने पर है.एक तरफ एमएस धोनी होंगे तो दूसरी तरफ विराट कोहली. यानी टक्कर सबसे ज्‍यादा आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी और सबसे ज्‍यादा आईपीएल रन बनाने वाले बल्‍लेबाज के बीच है.

धोनी के नाम सबसे ज्‍यादा 265 आईपीएल मैच खेलने का रिकॉर्ड है.वहीं कोहली के नाम सबसे ज्‍यादा 8000 से अधिक आईपीएल रन है. अगर धोनी और कोहली दोनों का ही एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो आंकड़े काफी हैरान करने वाले हैं. दोनों के आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि जब भी उनकी टीमें आमने सामने हुई, मुकाबला कितना टक्‍कर का रहा होगा.

ये भी पढ़ें:  'कमिंस और शमी...', LSG के खिलाफ हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद पर लगा बड़ा आरोप

धोनी vs कोहली

चेन्‍नई को अपनी कप्‍तानी में सबसे ज्‍यादा पांच बार खिताब जिताने वाले धोनी ने अपनी लंबे आईपीएल करियर में आरसीबी के खिलाफ कुल 33 पारी खेली हैं, जिसमें उनके नाम 142 की स्‍ट्राइक रेट से 864 रन हैं, जिससे चार फिफ्टी भी शामिल हैं. वह आरसीबी के खिलाफ सबसें ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली से सजी टीम के खिलाफ  धोनी के बल्‍ले से 47 छक्‍के भी निकले हैं. अगर वह शुक्रवार को तीन छक्‍के और लगा दें तो वह इस लीग के इतिहास में किसी विरोधी टीम के खिलाफ सबसे  ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में शामिल हो जाएंगे. 

वहीं चेन्‍नई के खिलाफ कोहली के प्रदर्शन की बात करें  तो उन्‍होंने 32 पारियों में 126 की स्‍ट्राइक रेट से 1053 रन बनाए हैं. वह शिखर धवन के बाद चेन्‍नई के खिलाफ  दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं. धवन तीन रन के अंतर से कोहली से आगे हैं. कोहली के नाम चेन्‍नई के खिलाफ 9 फिफ्टी है. यानी कोहली के पास चेन्‍नई के खिलाफ सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बनने का मौका है. 

ये भी पढ़ें:  अजिंक्‍य रहाणे और पिच विवाद पर अब भारतीय विकेटकीपर-बल्‍लेबाज का बड़ा खुलासा, कहा- क्‍यूरेटर हमें ईडन गार्डन में ट्रेनिंग तक करने नहीं देते