आईपीएल 2025 सीजन के लिए 43 साल की उम्र में महेंद्र सिंह धोनी बल्ला लेकर मैदान में उतर चुके हैं. धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के नेट्स में जमकर शॉट्स लगाए और कई युवा खिलाड़ी उनके गेम को निहारते नजर आए. जिस बात का खुलासा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में फिर से शामिल होने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन ने किया. सैम ने बताया कि हम सब नेट्स में बैटिंग कर रहे थे लेकिन लोकल खिलाड़ी सिर्फ धोनी की बैटिंग देख रहे थे.
सैम करन ने क्या कहा ?
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2020 और 2021 आईपीएल सीजन खेलने वाले सैम करन फिर से इस फ्रेंचाइज का हिस्सा बन चुके हैं. धोनी को लेकर सैम करन ने स्काई क्रिकेट से बातचीत में कहा,
एक रात के करीब साढ़े ग्यारह बजे मैं, धोनी और जडेजा नेट्स में बैटिंग कर रहे थे. लाइट्स के अंडर हम सभी बेहतरीन शॉट्स लगा रहे थे. लेकिन वहां के लोकल खिलाड़ी बैठकर सिर्फ धोनी की बैटिंग देख रहे थे. ये सिर्फ उस व्यक्ति का आभास है. उनके साथ बातचीत करना बहुत आसान है.
सैम करन ने आगे कहा,
मुझे वह कभी घबराते नहीं दिखे और उनके चेहरे पर जो इमोशंस हैं वह कभी भी बहुत ज़्यादा दिखाई नहीं देती. होटल में भी लोग हमेशा इस बारे में बात करते हैं कि वह अपना कमरा खुला छोड़ता है, लोग उसके साथ फ़ीफ़ा खेलने जाते हैं, क्रिकेट और इस तरह की चीज़ों के बारे में बात करते हैं. वह ज़ाहिर तौर पर होटल से ज़्यादा बाहर नहीं निकल पाते क्योंकि उनको भीड़ घेर लेती है.
264 मैच खेल चुके हैं धोनी
महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो साल 2020 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. धोनी ने भारत को अपनी कप्तानी में तीन-तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताई. इसके अलावा चेन्नई को वह पांच बार आईपीएल भी जिता चुके हैं. 43 साल के हो चुके धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन भी हो सकता है. लेकिन इसको लेकर सिर्फ यास ही लगाए जा सकते हैं. धोनी अभी तक आईपीएल के 264 मैचों में 5243 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-