मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जब पंजाब के उस खिलाड़ी पर 5.25 करोड़ रुपये लुटाए, जो चार साल से मौके का इंतजार कर रहा था, तो हर कोई हैरान रह गया था. पंजाब के उस खिलाड़ी की चर्चा अब हर तरफ होने लगी है. उस खिलाड़ी का नाम है नमन धीर, जिसने घर से दूर जाने का पूरा मन बना लिया था. यहां तक कि कनाडा की परमानेंट रेसिडेंसी के लिए भी अप्लाई कर दिया था, मगर पिता की वजह से नमन कनाडा नहीं गए और अब मुंबई इंडियंस ने उनकी जिंदगी बदल दी.
नमन के लिए मुंबई ने ऑक्शन में आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया और 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा. वो इस पैसे से अपने परिवार के लिए एक अच्छा सा घर बनवाना चाहते हैं. वो एक समय क्रिकेट छोड़कर कनाडा जाना चाहते थे, उन्होंने पूरी तैयारी भी कर ली थी, मगर पिता ने रोक दिया, जिसके बाद उनके करियर को एक नई राह मिली. नमन को यहां तक पहुंचाने में उनके पिता नरेश का बहुत बड़ा हाथ है.
पिता को मिलते थे ताने
इंडियंस एक्सप्रेस के अनुसार नमन पंजाब के लिए अंडर 16 खेले थे, मगर इसके बाद वो अगले चार साल टीम में जगह नहीं बना पाए, जिससे निराश होकर उन्होंने कनाडा जाने का फैसला किया, मगर उन्हें पिता ने रुकने की सलाह दी और क्रिकेट को एक साल और देने के लिए कहा, जिसके बाद 24 साल के इस बल्लेबाज ने साल 2022 में पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट और 2023 में टी20 में डेब्यू किया. नमन के पिता नरेश ने कहा-
जब मैं प्रैक्टिस के लिए स्कूल से नमन को लेने जाता था, तो प्रिंसिपल कहती थी कि मैं अपने बेटे का करियर बर्बाद कर रहा हूं. कोई फरीदकोट से पंजाब की टीम में भी नहीं गया, भारत के लिए खेलना तो दूर की बात हैं. तब मैंने नमन को कहा था कि जिस दिन तुम टीवी पर छक्के मारते दिखाई दोगे, ये ताने तालियों में बदल जाएगी.
नमन के पिता नरेश एक दवाई की दुकान में काम करते हैं. जहां पिछले दो दिन से उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है. वो पिछले 20 साल से दवाई की दुकान पर काम कर रहे हैं, जहां से वो 10 हजार रुपये महीना कमाते हैं.
ये भी पढ़ें: