आईपीएल 2025 सीजन के पहले मुकाबले में भले ही मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के सामने हार मिली. लेकिन ये टीम वापसी करने में काफी माहिर है. चेन्नई के सामने पहला मुकाबला हारने वाली मुंबई फ्रेंचाइज ने खिलाड़ियों के लिए डिनर पार्टी रखी. जिसमें रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या सहित सभी खिलाड़ी नजर आए तो कुछ ने ताश भी खेला. जिसका वीडियो फ्रेंचाइज ने जारी किया है.
मुंबई ने रखी डिनर पार्टी
दरअसल, आईपीएल 2025 सीजन में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से 23 मार्च को हुआ था. इस मुकाबले में मुंबई को हार मिली लेकिन उनकी टीम पूरे जोश के साथ सीजन में आगे बढ़ने को तैयार है. टीम के कई नए खिलाड़ियों को घुलने-मिलने के लिए मुंबई इंडियंस ने डिनर पार्टी रखी और इसमें सभी खिलाड़ी मस्ती करते नजर आए. जिसमें कुछ ने ताश भी खेला. मुंबई इंडियंस का यही वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
मुंबई का अब किससे होगा सामना ?
वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो ये फ्रेंचाइज साल 2008 से आईपीएल खेलते हुए अभी तक पांच बार इसके खिताब को हासिल कर चुकी है. मुंबई के लिए पहले मैच में बैन के चलते हार्दिक पंड्या कप्तानी नहीं कर सके थे. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे थे. अब हार्दिक पंड्या दूसरे मैच में कप्तानी के साथ टीम को इस सीजन की पहली जीत दिलाना चाहेंगे. मुंबई का अगला मुकाबला 29 मार्च को गुजरात से होगा.
ये भी पढ़ें :-