आईपीएल 2025 सीजन के बीच तमाम टीमों में खिलाड़ियों की अदला- बदली जारी है. आईपीएल 2025 सीजन को बीसीसीआई ने एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया तो सब कुछ तितर-बितर हो गया है. इसके चलते कई फ्रेंचाइज टीम से इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ में नहीं खेल सकेंगे. इसके लिए मुंबई इंडियंस ने तगड़ा प्लान बनाया और इंग्लैंड व वेस्टइंडीज की सीरीज के लिए अगर विल जैक्स मुंबई के प्लेऑफ में जाने पर टीम का हिस्सा नहीं रहते हैं तो उनकी जगह धाकड़ ओपनर को लाने का मन बना लिया है.
विल जैक्स जा सकते हैं वापस
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो में छपी खबर के अनुसार विल जैक्स मुंबई इंडियंस के लिए लीग स्टेज के बाकी दो मैच खेलने के लिए वापसी को तैयार हैं. लेकिन वह इंग्लैंड की वनडे टीम का हिस्सा हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. जबकि 29 मई से ही आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ शुरू होने हैं और विल जैक्स नेशनल ड्यूटी के चलते आईपीएल छोड़कर जा सकते हैं.
मुंबई ने किस खिलाड़ी को किया लाइनअप ?
अब मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ के लिए इंग्लैंड के ही धाकड़ ओपनर जॉनी बेयरेस्टो से बातचीत शुरू कर दी है. जिससे वह प्लेऑफ के लिए मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा बन सकते हैं. बेयरेस्टो को आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था और वह जून 2024 से इंग्लैंड के लिए एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं. बेयरेस्टो अभी तक आईपीएल में हैदराबाद और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं और पहली बार मुंबई की जर्सी में नजर आ सकते हैं. उनके नाम 50 आईपीएल मैचों में 34.54 की औसत से 1589 रन दर्ज हैं.
मुंबई को प्लेऑफ के लिए क्या करना होगा ?
वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो पहले पांच मैचों में वह सिर्फ एक जीत दर्ज कर सके थे. जबकि इसके बाद लगातार उन्होंने छह मैच जीते और अब 12 में सात जीत दर्ज करके मुंबई की टीम प्लेऑफ के करीब है. इसके लिए उसे बाकी दो मैचों में कम से कम एक मैच हर हाल में जीतना होगा. अन्यथा उनके बाहर होने के चांस भी बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-