आईपीएल 2025 सीजन का आगाज मुंबई इंडियंस के लिए सही नहीं रहा था. लेकिन बीच सीजन में मुंबई इंडियंस ने जीत की रफ्तार पकड़ ली और अब सीधा प्लेऑफ की तरफ ये टीम बढ़ती नजर आ रही है. मुंबई इंडियंस ने ल्गात्गार चौथे जीत दर्ज की तो पिछले सीजन तक मुंबई की टीम से खेलने वाले पीयूष चावला ने अब बड़ा बयान दिया.
पीयूष चावला ने क्या कहा ?
जियोस्टार से बातचीत में मुंबई की लगातार चार जीत के बाद पीयूष चावला ने कहा,
वे इस समय शानदार फॉर्म में हैं और जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, हाल ही में उन्होंने जितने भी मैच जीते, वे सभी जीत के लिहाज से काफी बेहतरीन रहे हैं. उन्हें वास्तव में इसके लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा है. गेंदबाज अपना काम कर रहे हैं और बल्लेबाज बल्ले से धमाल कर रहे हैं जबकि मध्यक्रम को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिल रहा है.
चावला ने आगे कहा,
ये किसी भी टीम के लिए एक शानदार संकेत है. हम यही कहते हैं कि मुंबई इंडियंस एक ऐसी टीम है जो बहुत अच्छी तरह से कमबैक करना जानती है. पहले रोहित शर्मा के रन नहीं बनाने को लेकर चिंता थी लेकिन अब ऐसा नहीं है. हार्दिक पंड्या भी गेंद और और बल्ले से बढ़िया काम कर रहे हैं. जिससे उनकी कप्तानी भी बेहतरीन नजर आ रही है.
मुंबई को प्लेऑफ में जाने के लिए क्या करना होगा ?
वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो वह आईपीएल 2025 सीजन में उनकी टीम अभी तक नौ मैचों में पांच जीत और चार हार से दस अंक लेकर अब टॉप-3 में आ गई है. जिससे मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में जाने के रास्ते पूरी तरह से खुले हुए हैं. मुंबई को अब आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनानी है तो बाकी छह में कम से कम तीन मैच और जीतने होंगे. मुंबई का अगला मुकाबला लखनऊ से 27 अप्रैल को होगा.
ये भी पढ़ें :-