भाई के जन्मदिन पर IPL डेब्यू करके मुंबई के खिलाड़ी ने बनाया नाम, जीत के बाद कहा - कोच महेला ने मुझे सुबह...

भाई के जन्मदिन पर IPL डेब्यू करके मुंबई के खिलाड़ी ने बनाया नाम, जीत के बाद कहा - कोच महेला ने मुझे सुबह...
लखनऊ के सामने बल्लेबाजी के दौरान कोर्बिन बोश

Story Highlights:

मुंबई ने दर्ज की लगातार पांचवीं जीत

मुंबई के लिए कोर्बिन बोश ने किया डेब्यू

आईपीएल 2025 सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का विजयी अभियान जारी है. पहले पांच मैच में चार मैच हारने वाली मुंबई इंडियंस की टीम अब 10 मैचों में कुल छह जीत के साथ अंकतालिका में टॉप-2 पर आ गई है. मुंबई के लिए लखनऊ के सामने साउथ अफ्रीका के धाकड़ ऑलराउंडर कोर्बिन बोश ने आईपीएल डेब्यू किया और गेंद व बल्ले दोनों से धमाल मचाया. जिसके बाद उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि भाई के जन्मदिन पर इससे अच्छा तोहफा और कुछ नहीं हो सकता.

 कोर्बिन बोश ने क्या कहा ?

साउथ अफ्रीका से आने वाले 30 साल के धाकड़ ऑलराउंडर कोर्बिन बोश ने मुंबई के लिए आईपीएल डेब्यू करते हुए 10 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 20 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी में भी चार ओवर के स्पेल में 26 रन देकर एक विकेट हासिल किया. कोर्बिन ने आईपीएल डेब्यू को लेकर कहा, 

इस मैच की सुबह ही मुंबई के कोच महेला जयवर्धने ने डेब्यू के बारे में बता दिया था. मैं इसलिए और अधिक खुश हूं कि क्योंकि आज मेरे भाई जन्मदिन है. मैं बस अपनी नर्वस को कंट्रोल मेंर कहना चाहता था. मैं बल्लेबाजी के दौरान बस गेंद को हिट करना चाह रहा था. गेंदबाजी में मैंने काफी मेहनत की है और एमआई में आकर भी काफी मदद मिल रही है. 

मुंबई ने दर्ज की लगातार पांचवीं जीत 


वहीं मैच की बात करें तो मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंद में चार चौके और चार छक्के से 54 रन की पारी खेली, जबकि सलामी बल्लेबाज रयान रिक्ल्टन ने 32 गेंद में छह चौके और चार चौके से 58 रन बनाए. जिससे मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में लखनऊ के बल्लेबाज बिखर गए और जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपा दिया. बुमराह ने चार विकेट झटके, जिससे लखनऊ की टीम 161 रन ही बना सकी और अंत में उसे 54 रन से हार का सामना करना पड़ा. अब मुंबई को प्लेऑफ में जाने के लिए बाकी चार में कम से कम दो मैच और जीतने होंगे. 

ये भी पढ़ें :-