चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में एमएस धोनी नंबर 7 पर आए. धोनी को खेल का सबसे बड़ा फिनिशर कहा जाता है लेकिन अब धोनी पुराने अंदाज में नहीं खेल पा रहे हैं. और यही कारण है कि वर्तमान सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगातार मैच हार रही है. 5 बार की चैंपियन चेन्नई ने लगातार तीन मैच गंवाए. ऐसे में फिलहाल टीम की सबसे बड़ी चिंता उनकी बैटिंग है.
सिद्धू ने किया धोनी को बुरी तरह ट्रोल
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 184 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. इस दौरान विजय शंकर ने 54 गेंदों पर नाबाद 69 रन ठोके. जबकि धोनी ने 26 गेंदों पर 30 रन बनाए. हालांकि अंत में टीम को हार मिली. इस बीच मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने एमएस धोनी को बुरी तरह ट्रोल कर दिया. चेन्नई को जीत के लिए 40 गेंदों पर 94 रन बनाने थे. इस दौरान रन रेट तेजी से ऊपर जा रहा था. तभी एमएस धोनी को फ्री हिट डिलीवरी मिली लेकिन धोनी इस गेंद पर न चौका मार पाए और न ही छक्का और गेंद मिस कर दी. फ्री हिट से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने कमेंट्री में समा बांध दिया था और कहा कि, अगर ये छक्का गया तो आसमान फट जाएगा. लेकिन धोनी छक्का नहीं मार पाए और तभी सिद्धू ने कहा कि, ले भईया ये तो फुस्स निकला. खोदा पहाड़ निकली चुहिया.
हार के बाद क्या बोले गायकवाड़?
चेन्नई ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को हराकर खाता खोला था. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स और अब दिल्ली से हार झेलनी पड़ी. लगातार हार को लेकर गायकवाड़ ने कहा, 'पिछले तीन मैचों से कुछ भी हमारे पक्ष में नहीं जा रहा है. हम तीनों डिपार्टमेंट में अपनी तरफ से बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे लगता है कि बैटिंग और बॉलिंग दोनों के समय पावरप्ले हमारे लिए निश्चित रूप से चिंता की बात है. दूसरे मैच से ही हमें यह कमजोरी पता चल गई थी. हम कोशिश कर रहे हैं लेकिन हमसे हो ही नहीं पा रहा.'
चेन्नई इस आईपीएल में लगातार पावरप्ले में विकेट गंवा रही है और रन जुटाने में नाकाम हो रही. इस सीजन उसकी रन रेट सबसे कम है. गायकवाड़ ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम पावरप्ले में बॉलिंग कौन कराने आएगा इस बात को लेकर जरूरत से ज्यादा चिंता करते हैं. हम पहले या दूसरे ओवर में ही विकेट गंवा दे रहे हैं. हम पावरप्ले को लेकर बहुत चिंता करते हैं. हम सबको मिलकर खेलना होगा. हमें कुछ करना होगा. पावरप्ले के बाद से हम पीछे हो जाते हैं और फिर कोशिश करते रहते हैं.'
ये भी पढ़ें: