भारत और इंग्लैंड के बीच जून में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. लेकिन इस सीरीज से ठीक पहले सभी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2025 सीजन में हिस्सा लेंगे. 10 हफ्ते तक ये टूर्नामेंट चलेगा. इस बीच दिग्गज क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. सिद्धू ने कहा कि टीम इंडिया आईपीएल खेलने के बाद जैसे ही इंग्लैंड दौरे पर जाएगी इस दौरान टीम का अलग कंडीशन मिलेंगे.
नवजोत सिंह सिद्धू ने स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि, सबसे बड़ी चिंता यही है कि आईपीएल आने वाला है. कोई भी आईपीएल से बाहर बैठने के लिए तैयार नहीं है. खिलाड़ी पहले लीग खेलेंगे और फिर भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो जाएगी. कंडीशन सीधे नॉर्थ पोल से साउथ पोल की तरफ शिफ्ट हो जाएंगे.
सिद्दू ने आगे कहा कि, भारत को 4 अगस्त को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेलनी है जो 2 अगस्त को खत्म होगी. मैच इस दौरान जून और जुलाई में खेले जाएंगे. वहीं इस दौरान हरी घास और उमस होगी. ऐसे में गेंद काफी ज्यादा हलचल करेगी और बल्लेबाजों को दिक्कत होगी. क्योंकि आईपीएल के सभी मैच फ्लैट पिच पर खेले जाते हैं.
चक्रवर्ती को लाओ टीम में
बता दें कि वरुण चक्रवर्ती ने जब से चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल किया है तब से उनका करियर ऊचाइयों पर है. इस बीच सिद्धू ने कहा कि भारतीय टीम में काफी ज्यादा दिक्कतें हैं. और ये दिक्कत तब आती है जब हम विदेशी कंडीशन में ऑलराउंडर को खिलाने की बात करते हैं. सिद्धू ने कहा कि चक्रवर्ती के आने से टीम मजबूत होगी लेकिन भारत उन्हें एक्सपोज नहीं करना चाहेगा.
सिद्धू ने आगे कहा कि, "भारत की सबसे बड़ी समस्या यह है कि मध्यक्रम में कोई ऑलराउंडर नहीं है जैसा कि आप सफेद गेंद वाले क्रिकेट में देखते हैं. क्या कोई रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या या अक्षर पटेल है? इन तीनों में से सिर्फ़ जडेजा ही है और वह भी सीमित रहेगा. क्या वह वहां एक पारी में 4-5 विकेट ले पाएगा? नहीं. आपको इन सभी के साथ एक मिस्ट्री स्पिनर लाना होगा, यही इंग्लैंड की कमज़ोरी है. लेकिन भारत वरुण चक्रवर्ती को उजागर नहीं करेगा."
ये भी पढ़ें: