निकोलस पूरन के छक्के से LSG के फैन का फूटा सिर, लहूलुहान होकर गया अस्पताल और लौटा तो फिर...

निकोलस पूरन के छक्के से LSG के फैन का फूटा सिर, लहूलुहान होकर गया अस्पताल और लौटा तो फिर...
निकोलस पूरन के सिक्स से इंजर्ड लखनऊ का फैन

Story Highlights:

गुजरात के सामने निकोलस पूरन ने बरसाए छक्के

निकोलस पूरन के सिक्स से घायल फैन

आईपीएल 2025 सीजन में लखनऊ सुपर जायन्ट्स से खेलने वाले निकोलस पूरन की तूफानी फॉर्म जारी है. पूरन ने लखनऊ के इकाना मैदान में अपनी 61 रन की पारी के दौरान एक दो नहीं बल्कि सात छक्के लगाए. जिससे पूरन के एक सिक्स की बॉल स्टैंड्स में बैठे फैन के सिर पर लगी और वह लहूलुहान हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और फिर वह जल्दी वापस आकर लखनऊ की जीत का जश्न भी मनाता नजर आया. 


निकोलस पूरन के छक्के से गायल फैंस 


दरअसल, गुजरात की टीम ने लखनऊ को चेज करने के लिए 181 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में लखनऊ के लिए नंबर तीन पर आने वाले निकोलस पूरन ने मैदान में आते ही ताबड़तोड़ शॉट्स लगाने लगे. पूरन ने अपनी पारी के दौरान सात छक्के उड़ाए और इसमें से एक सिक्स पर गेंद सीधा जाकर स्टैंड्स में बैठे लखनऊ के फैंस के सिर पर लगी. जिसके बाद उसे पास के अस्पताल ले जाया गया और वह फिर से मैदान में वापस आकर लखनऊ की जीत का छक्का लगाया. 

निकोलस ने लगाए सात छक्के और जिताया मैच 

 
वहीं मैच की बात करें तो गुजरात ने पहले खेलते हुए 180 रन बनाए. इसके जवाब में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला खामोश रहा और वह 18 गेंद में 21 रन ही बना सके. लेकिन इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले निकोलस पूरन ने 34 गेंद में एक चौके और सात छक्के से 61 रन की तूफानी पारी खेली. जिससे 19.3 ओवर में ही लखनऊ ने चार विकेट पर 186 रन बनाकर छह विकेट से जीत दर्ज कर ली. वहीं पूरन ने छह मैचों में 349 रन बनाने के साथ ऑरेंज कैप पर भी कब्जा जमाए रखा है.

ये भी पढ़ें :- 

अभिषेक शर्मा ने शतक के बाद पर्ची निकाल मनाया जश्न तो ट्रेविस हेड ने खोला बड़ा राज, कहा - पिछले छह मैच से वो...

पंजाब किंग्स की हार के बाद टूटा मालकिन प्रीति जिंटा का दिल, इमोशनल पोस्ट कर टीम से कहा - ऐसी हार के बाद...