लखनऊ सुपर जायंट्स के बैटर निकोलस पूरन ने उस फैन संग मुलाकात की है जो इकाना स्टेडियम में उनके छक्के से चोटिल हो गया था. लखनऊ और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले में इस फैन का सिर फट गया था. पूरन ने इतना लंबा छक्का मारा था कि ये सीधा नबील के सिर पर जा लगा. ऐसे में पूरन और लखनऊ ने मिलकर इस फैन को वापस बुलाया और फिर क्रिकेटर ने फैन को एक साइन की हुई टोपी दी.
पूरन ने इस दौरान फैन से पूछा कि क्या वो ठीक हैं. नबील ने इसके बाद कहा कि, चाहे मुझे चोट लगा जाए लेकिन लखनऊ को जीत मिलनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि, वो दिल्ली और लखनऊ के खिलाफ मुकाबला देखने के लिए वापस मैदान पर आएंगे.
लड़के से लड़की बनने के बाद बेस्ट फ्रेंड सरफराज खान से मिली अनाया बांगड़, सालों बाद दोस्त को देख इमोशनल हुआ भारतीय स्टार
लखनऊ सुपर जायंट्स ने फैन का वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया जिसमें फैन को ये कहते हुए सुना गया कि, मुझे काफी अच्छा लग रहा है. पूरन सर ने मुझे यहां बुलाया. मेरी उनसे मुलाकात हुई और उन्होंने मेरा हाल चाल भी पूछा. अगर मुझे चोट लगती है तो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन हां लखनऊ जीतनी चाहिए. हमारी टीम उस दिन जीती थी और मैं उससे काफी ज्यादा खुश हुआ था. ये हमारी टीम है और ट्रॉफी जीतना हमारा सपना है.
धांसू फॉर्म में हैं पूरन
निकोलस पूरन आईपीएल में धांसू फॉर्म में हैं और सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस बल्लेबाज ने अब तक 8 पारी में 52.57 की औसत और 205.58 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 368 रन ठोके हैं. पूरन ने अब तक 4 अर्धशतक लगाए हैं. इस खिलाड़ी की बेहतरीन पारियों की बात करें तो दिल्ली के खिलाफ 30 गेंदों पर 75 रन, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 26 गेंदों पर 70 रन और केकेआर के खिलाफ 36 गेंदों पर नाबाद 87 रन शामिल हैं. वहीं गुजरात के खिलाफ उन्होंने 34 गेंदों पर 61 रन बनाए हैं.
29 साल के खिलाड़ी ने टीम की सफलता में अहम योगदान निभाया है. लखनऊ की टीम फिलहाल पाइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है. टीम ने 8 मैचों में 5 जीत हासिल की है. टीम के कुल 10 पाइंट्स हैं.