चेन्नई को जीत दिलाने वाले अफगानी स्टार स्पिनर नूर अहमद ने धोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- दुनिया से...

चेन्नई को जीत दिलाने वाले अफगानी स्टार स्पिनर नूर अहमद ने धोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- दुनिया से...
सूर्यकुमार यादव का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते नूर अहमद

Story Highlights:

नूर अहमद ने जीत के बाद धोनी की तारीफ की

अहमद ने कहा कि विकेट के पीछे उनसे बेहतर कोई नहीं

चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर मुंबई इंडियंस को पहले मुकाबले में मात दी है. चेन्नई ने सीजन का आगाज जीत के साथ किया है और मुंबई को पहले मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया.चेन्नई ने 5 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली. टीम की तरफ से जीत के हीरो दो खिलाड़ी रहे. गेंदबाजी में नूर अहमद ने कमाल किया. वहीं बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा 65 रन रचिन रवींद्र ने बनाए. रचिन ने अंत में छक्का ठोक टीम को जीत दिला दी. 

नूर ने धोनी को किया याद

नूर अहमद ने जीत के बाद एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया. नूर ने कहा कि,  आईपीएल में यहां खेलना खास लगता है. टीम के लिए खुश हूं और योगदान से खुश हूं. ध्यान गेंद को सही क्षेत्र में लैंड कराने पर था और सूर्या का विकेट खास था और एमएसडी की स्टंपिंग दुनिया से बाहर थी. स्टंप के पीछे माही भाई जैसे किसी व्यक्ति का होना बहुत अच्छा लगता है, यह मेरे लिए बहुत बड़ा समर्थन है.

मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और मुंबई इंडियंस को पहले बैटिंग का न्योता दिया. इसका नतीजा ये रहा कि मुंबई इंडियंस के बैटर फ्लॉप रहे. मुंबई ने 9 विकेट गंवा 20 ओवरों में 155 रन ठोके. इसका नतीजा ये रहा कि चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.1 ओवरों में 6 विकेट गंवा 158 रन ठोके और 5 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली. 

मुंबई की तरफ से रोहित बिना खाता खोले आउट हुए. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 29 रन बनाए. इसके अलावा तिलक वर्मा ने भी 31 रन ठोके. अतं में दीपक चाहर ने 28 रन ठोक टीम को 155 रन तक पहुंचाया. चेन्नई की तरफ से खलील अहमद ने 3 विकेट, नाथन एलिस ने 1, आर अश्विन ने 1 और नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. 

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 65 रन, ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 रन, और रवींद्र जडेजा ने 17 रन ठोके. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया लेकिन इसके बावजूद टीम जीत गई. मुंबई की गेंदबाजी की बात करें तो दीपक चाहर ने 1, विल जैक्स ने 1, और विग्नेश पुथुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. 

CSK vs MI: एमएस धोनी ने मुंबई को हराने के बाद दीपक चाहर को सिखाया 'सबक', सबके सामने मारा बल्ला, देखिए Video

CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ किया आगाज, घरेलू मैदान पर छाए रचिन और नूर, मुंबई को दी 4 विकेट से पटखनी