कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जब वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा, तब से ही उनके कप्तान बनने की अटकलें लगाई जाने लगी थी, मगर अब कोलकाता के नए कप्तान के लिए चौंकाने वाला नाम सामने आ रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार फ्रेंचाइज ने ऑक्शन में जिसे महज डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा, उसे कप्तान बनाने की तैयारी कर रही है. कोलकाता का ये डेढ़ करोड़ वाले खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे हैं. रहाणे का नाम आईपीएल 2024 की विजेता टीम कोलकाता के नए कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं.
कोलकाता ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पिछला खिताब जीता था, मगर आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइज ने उन्हें रिलीज कर दिया. जिसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ में खरीदा. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार रहाणे अय्यर को रिप्लेस कर सकते हैं. एक सोर्स का कहना है-
हां, फिलहाल यह 90 प्रतिशत तय है कि अजिंक्य रहाणे केकेआर के नए कप्तान होंगे. उन्हें केकेआर ने खासतौर पर कप्तानी के लिए विकल्प के तौर पर खरीदा है.
इससे पहले वेंकटेश ने भी केकेआर की कप्तानी करने की इच्छा जताई थी. ऑक्शन के बाद बैटिंग ऑलराउंडर ने कहा था-
नीतीश राणा की गैरमौजूदगी में मुझे टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था. जब दुर्भाग्य से वो चोटिल हो गए थे और मैं उपकप्तान भी था.
मैंने हमेशा माना है कि कप्तानी सिर्फ एक टैग है, लेकिन लीडरशिप का मतलब ऐसा माहौल बनाना है, जहां हर कोई महसूस करे कि वो इस टीम के लिए खेल सकता है और योगदान दे सकता है. अगर मुझे जिम्मेदारी दी जाए, तो मैं इसे लेने में बहुत खुशी महसूस करूंग. बिल्कुल (मैं इसके लिए तैयार हूं).
आईपीएल में रहाणे की कप्तानी का रिकॉर्ड
अजिंक्य रहाणे के कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें तो आईपीएल 2017 में अब बंद हो चुकी राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए आईपीएल में कप्तानी डेब्यू किया था. रहाणे ने 2018 और 2019 सीजन में राजस्थान रॉयल्स का भी नेतृत्व किया था. 24 मैचों में से राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सिर्फ नौ मैच जीते थे.
IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट से पहले एडिलेड पिच में क्या दिखा? Exclusive तस्वीर आई सामने