पाकिस्तान कप्तान रिजवान किस भारतीय गेंदबाज के आगे कांप जाते हैं? खौफ बयां करते हुए कहा - उसके सामने आते ही...

पाकिस्तान कप्तान रिजवान किस भारतीय गेंदबाज के आगे कांप जाते हैं? खौफ बयां करते हुए कहा - उसके सामने आते ही...
पाकिस्तान के कप्तान रिजवान

Highlights:

पाकिस्तान के कप्तान रिजवान का डर आया बाहर

इस भारतीय गेंदबाज से डरते हैं रिजवान

आईपीएल 2025 सीजन के बीच पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने विस्फोटक खुलासा किया है. रिजवान ने इस बात को कबूल कर लिया है कि पहले वह ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड से डरते थे और अब वह भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सामने आते ही कांप जाते हैं. वहीं पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाज फखर जमां ने सबसे मुश्किल गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को बताया. 

मेरे लिए बुमराह सबसे कठिन 

भारत के सभी खिलाड़ी जहां आईपीएल में व्यस्त हैं वहीं जसप्रीत बुमराह अभी तक इंजरी से उबरकर मुंबई इंडियंस के लिए मैदान में वापसी नहीं कर सके हैं. ऐसे में बुमराह को लेकर पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने वहाब रियाज के साथ एक शो में बातचीत के दौरान कहा, 

जब मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब मुझे लगा कि जोश हेजलववुड का सामना करना मेरे लिए सबसे कठिन था. लेकिन अब जसप्रीत बुमराह का सामना करना सबसे मुश्किल है. 

आर्चर से डरते हैं फखर जमां 


वहीं शो में शामिल पाकिस्तान के फखर जमां ने कहा, 

मैं आपको कंडीशन के हिसाब से बता सकता हूं लेकिन मुझे लगता है कि नई गेंद से जोफ्रा आर्चर का सामना करना सबसे मुश्किल था. 

पाकिस्तान के अन्य खिलाड़ी और तेज गेंदबाज नसीम शाह ने सबसे मुश्किल बल्लेबाज जोस बटलर को बताया. नसीम ने कहा, 

मुझे लगता है कि सफ़ेद गेंद के क्रिकेट में जोस बटलर एक सबसे कठिन बल्लेबाज हैं. 

न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान 


पाकिस्तान टीम की बात करें तो न्यूजीलैंड के सामने उसे पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भी न्यूजीलैंड के सामने पाकिस्तान को हार मिली थी. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच अब दो अप्रैल को खेला जाएगा.