आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अपनी सफलता के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को क्रेडिट दिया है. चहल ने कहा कि धोनी को वो अपना मेंटोर मानते हैं. इस बीच चहल धोनी के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं. पंजाब और चेन्नई के बीच मुल्लांपुर में मुकाबला खेला जाएगा. लेग स्पिनर अपनी 5वीं फ्रेंचाइज के लिए खेल रहा है. ऐसे में चहल ने कहा माना कि धोनी की कप्तानी में खेलने से उन्हें बैटर्स को समझने में काफी मदद मिली.
क्या धोनी का दिमाग पढ़ पाए चहल?
युजवेंद्र चहल फिलहाल पंजाब किंग्स के साथ खेल रहे हैं. चहल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रहे हैं. चहल साल 2023 से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं लेकिन आईपीएल में खेल रहे हैं और कमाल कर रहे हैं. वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में अब शायद ही कभी कुलचा यानी की कुलदीप और चहल की जोड़ी देखने को मिलेगी. ऐसे में चहल ने धोनी के दिमाग को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
धोनी को आप आसान गेंद नहीं डाल सकते
चहल ने कहा कि, माही भाई सालों से मुझे विकेट के पीछे से गेंद डालते हुए देख चुके हैं. उन्हें पता है कि मैं कैसे गेंद डालता हूं, मुझे क्या पसंद है. ऐसे में मैं उन्हें 2-3 प्रतिशत पढ़ सकता हूं कि माही भाई क्या सोच रहे हैं. चहल ने आगे कहा कि, अगर वो 1 से 10 ओवरों में के बीच आते हैं तो हमें पता होता है कि हमें अटैक करना है. लेकिन अगर वो अंत में आते हैं तो हम जानते हैं कि वो क्या करने वाले हैं. आप उन्हें आसान गेंद नहीं डाल सकते हैं. अगर आप डालोगे तो वो आपको मैदान से बाहर मारेंगे.
युजवेंद्र चहल 4 आईपीएल कप्तानों के भीतर खेल चुके हैं. चहल ने इसको लेकर कहा कि, मैंने जितने भी कप्तानों के भीतर मैच खेले हैं उन्होंने मुझे आजादी दी है. एक गेंदबाज के पास हमेशा प्लान होता है और जब आप उसे सीक्रेट तरीके से अपने कप्तान को बताते हो तो इससे अंतर पैदा होता है.
अय्यर की कप्तानी को लेकर चहल ने कहा कि, वो काफी ज्यादा शांत हैं. अगर विरोधी टीम रन बनाती है तो वो घबराते नहीं हैं. वो हर किसी को सुनते हैं. वो दिमाग वाले हैं और मुझे उनके साथ खेलने में काफी मजा आ रहा है.