आईपीएल 2025 के 58वें मैच में जब पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने सामने होगी तो दोनों की नजर जीता हासिल कर प्लेऑफ के और करीब पहुंचने की होगी. प्लेऑफ के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह काफी बड़ा मैच है. श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स और अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स दोनों ही प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. पंजाब जहां 11 मैचों में 15 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर है,वहीं दिल्ली 11 मैचों में 13 पॉइंट के साथ 5वें स्थान पर है. पंजब को एक जीत जहां टॉप पर पहुंचा देगी,वहीं दिल्ली एक जीत से तीसरे नंबर पर भी पहुंच सकती है.
धर्मशाला में खेले जाने वाले इस मैच में पंजाब किंग्स अपने विनिंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रख सकती है.धर्मशाला में अपने पिछले मैच में शानदार जीत के बाद पंजाब के अपने संयोजन में बदलाव की संभावना नहीं है.
डेवाल्ड ब्रेविस के दोस्त की भी हुई IPL 2025 में एंट्री, राजस्थान रॉयल्स में नीतीश राणा को किया रिप्लेस
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन इम्पैक्ट प्लेयर के साथ: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैश्यक
पंजाब किंग्स फुल स्क्वॉड: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, सूर्यांश शेडगे, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, मुशीर खान, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, एरोन हार्डी, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह,अविनाश, मिचेल ओवेन
दिल्ली में हो सकते हैं बड़े बदलाव
दिल्ली की बात करें तो पिछले कुछ मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए भी आशुतोष शर्मा को बेंच पर बैठाने का विकल्प चुना और उन्हें केवल जरूरत पड़ने पर ही उतारा है, लेकिन तेज गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों के कारण वह विपराज निगम से आगे उन्हें खिलाने पर विचार कर सकते हैं और मोहित शर्मा या मुकेश कुमार के रूप में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को लाने का विकल्प भी रख सकते हैं.
PBKS vs DC हेड टू हेड रिकॉर्ड: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 33 मुकाबले खेले गए, जिसमें पंजाब ने 17 मैच जीते. वहीं दिल्ली ने 15 मैच जीते. दोनों के बीच एक मुकाबला टाई रहा.इस सीजन दोनों पहली बार आमने सामने होगी. पिछले सीजन पंजाब ने दिल्ली को चार विकेट से हराया था.
PBKS vs DC weather report: मौसम पंजाब और दिल्ली दोनों की टेंशन बढ़ा सकता है. बारिश मैच में खलल डाल सकती है.weather.com के अनुसार पूरे दिन भारी बारिश की आशंका है. 80 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान है.