इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब प्लेऑफ्स की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला धर्मशाला के मैदान पर खेला जा रहा है जहां श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. पंजाब की टीम अगर ये मुकाबला जीतती है तो टीम प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी. दोनों ही टीमें पिछले 18 सीजन से खेल रही हैं लेकिन अलग अलग नाम से. हालांकि अब तक दोनों ने खिताब अपने नाम नहीं किया है. इस सीजन जो भी टीम कमाल करेगी उसका ट्रॉफी पर कब्जा करने का पहला सीजन होगा.
रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने पर शुभमन गिल का रिएक्शन, टीम इंडिया की कप्तानी के दावेदार ने कहा - मैं याद रखूंगा कि...
पंजाब की टीम फिलहाल पाइंट्स टेबल में 11 मैचों में 15 पाइंट्स हासिल कर तीसरे पायदान पर है. वहीं दिल्ली की टीम 5वें पायदान पर है और टीम के 11 मैचों में कुल 13 पाइंट्स हैं. अक्षर पटेल की टीम बैकफुट पर है क्योंकि टीम ने पिछले 7 मैचों में से सिर्फ 2 जीते हैं.
हेड टू हेड
पंजाब और दिल्ली ने आपस में कुल 33 मैच खेले हैं. दोनों में कांटे की टक्कर रही है. पीबीकेएस ने 17 जबकि डीसी ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, अजमातुल्लाह ओमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
दिल्ली कैपिटल्स- फाफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, दुषमंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन