PBKS vs MI: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, श्रेयस अय्यर ने किए दो अहम बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

PBKS vs MI: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, श्रेयस अय्यर ने किए दो अहम बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

पंजाब ने टॉस जीता है

श्रेयस अय्यर की टीम पहले बॉलिंग कर रही है

आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला बेहद अहम है. क्योंकि इसमें जो टीम जीतेगी वो टॉप 2 में पहुंच जाएगी. हम बात कर रहे हैं पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले की. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह में खेला जा रहा है जिसमें श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. ऐसे में जो टीम जीतेगा उसे तगड़ा फायदा होगा. श्रेयस अय्यर ने दो बदलाव किए हैं. टीम में काइल जैमीसन और विजयकुमार वैशाक की वापसी हुई है. वहीं मुंबई की टीम में अश्विनी की वापसी हुई है.

मुंबई की टीम को अगर आज के मैच में जीत मिलती है तो टीम की टॉप 2 में जगह पक्की हो जाएगी. इस तरह टीम गुजरात को नेट रन रेट में पीछे छोड़ देगी. वहीं अगर पंजाब को जीत मिलती है तो टीम पाइंट्स टेबल में 19 पाइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी. लेकिन टीम यहां तभी नंबर 1 पायदान से हटेगी अगर आरसीबी की टीम लखनऊ को हरा देती है. 

टीम इंडिया के ऐलान के 3 दिन बाद इस भारतीय स्टार ने लिया संन्यास, 29 शतक और 8856 रन ठोकने के बाद भी नहीं मिला मौका

क्या बोले दोनों कप्तान

श्रेयस अय्यर: हम पहले गेंदबाजी करेंगे. मैं शब्दों से ज्यादा एक्शन को बोलने देता हूं. मैं उन्हें टीम को कुछ प्रेरणा देना चाहता हूं और यह उनका काम है कि वे जाकर प्रदर्शन करें. जैमीसन और वैशाक की वापसी हुई है. आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

हार्दिक पंड्या: अच्छा ट्रैक लग रहा है, देखते हैं. टॉस हारना अच्छा रहा; हमें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना है. हमें बल्लेबाजी या गेंदबाजी से कोई दिक्कत नहीं थी. हम कुछ रन बनाएंगे और उसका बचाव करेंगे. हमें इस स्थिति में आने के लिए बहुत सारे नतीजों की जरूरत थी, पांच दिन पहले हम इस स्थिति में नहीं थे और आज हम हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो पिछले 8-9 मैच हमारे लिए नॉकआउट की तरह रहे हैं. बस एक बदलाव, अश्विनी की वापसी हुई है. 

हेड टू हेड

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स आईपीएल में 32 बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं. मुंबई इंडियंस ने 17 बार जीत हासिल की है, जबकि पंजाब किंग्स ने 15 बार जीत दर्ज की है.

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

'उसकी तकनीक इंग्लैंड दौरे के लिए सही नहीं है', तमिलनाडु के पूर्व कोच ने इस खिलाड़ी के चयन पर उठाए सवाल