PBKS vs RCB: आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, धाकड़ बल्लेबाज हुआ बाहर, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

PBKS vs RCB: आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, धाकड़ बल्लेबाज हुआ बाहर, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब और आरसीबी के खिलाड़ी

Story Highlights:

आरसीबी पहले बॉलिंग कर रही है

रजत पाटीदार ने टॉस जीता

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पंजाब के मुल्लांपुर में खेला जा रहा है. इस बीच रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. आखिरी मैच में जब दोनों टीमों की टक्कर हुई थी तब बारिश के चलते मैच को 14 ओवरों का कर दिया गया था. इस दौरान आरसीबी की बैटिंग पूरी तरह फ्लॉप हो गई. टिम डेविड के अर्धशतक की बदौलत आरसीबी ने 96 रन ठोके. लेकिन पंजाब की तरफ से नेहल वढेरा के 19 गेंदों पर 33 रन ठोक टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी थी. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. टीम ने लियम लिविंगस्टन को बाहर कर दिया है. वहीं उनकी जगह रोमारिया शेफर्ड की एंट्री हुई है. रोमारियो धाकड़ बैटर हैं.

क्या बोले दोनों कप्तान

पाटीदार: हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. विकेट अच्छा लग रहा है, इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होगा. दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने से खेल और विकेट के बारे में अधिक स्पष्टता मिलेगी. हम मैदानों को नहीं देख रहे हैं, बस अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहे हैं. शेफर्ड लिवी की जगह लेंगे.

अय्यर: हम भी गेंदबाजी करना चाहते थे. दिन के अंत में आपको हमेशा स्थिति के अनुसार खुद को ढालना होता है. खुद को कुछ समय देना महत्वपूर्ण है, देखें कि गेंद कैसे मूव कर रही है. यह हमारे लिए पहला दोपहर का खेल है. उम्मीद है कि हम बोर्ड पर अच्छा स्कोर बनाएंगे. हमें जो समर्थन मिला, खासकर इस स्टेडियम में पिछले गेम में, वह शानदार था. हम वही टीम खिला रहे हैं.
 

हेड टू हेड

अगर बात करें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच कुल 34 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें पंजाब ने 14 मैच तो आरसीबी ने 16 मैच में जीत हासिल की.