गुजरात टाइटंस के गेंदबाज और आरसीबी के पूर्व स्टार बॉलर मोहम्मद सिराज जब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैदान पर उतरे तब हर किसी की नजर उनपर ही थी. इस दौरान फैंस यही मानकर चल रहे थे कि सिराज अपनी पूर्व टीम के खिलाफ न चले. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मोहम्मद सिराज के पहले ही ओवर में कैच ड्रॉप हो गया और ये कैच जोस बटलर ने ड्रॉप किया.
सिराज ने रन आउट मिस किया
इसके बाद मोहम्मद सिराज अपना तीसरा ओवर लेकर आए और सॉल्ट तब तक क्रीज पर जमने की कोशिश कर रहे थे. तभी ओवर की पहली गेंद पर सॉल्ट के पैड पर गेंद लगी और उन्हें भागने में देरी हो गई. इसका नतीजा ये रहा कि सिराज ने विकेट की ओर गेंद मार दी. हालांकि ये डायरेक्ट हिट नहीं थी. अगर ये डायरेक्ट हिट होती तो सॉल्ट आउट हो जाते. इसके बाद सॉल्ट ने सिराज की गेंद पर 105 मीटर का छक्का मारा और गेंद स्टेडियम से बाहर चली गई.
लेकिन फिर अगली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने 144 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली और सॉल्ट को क्लीन बोल्ड कर दिया. सॉल्ट 13 गेंदों पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
वहीं विराट कोहली से टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अरशद खान की गेंद पर विराट कोहली कैच दे बैठे. विराट सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. आरसीबी के लिए भी इससे बुरा तब हुआ जब 42 के कुल स्कोर पर टीम ने चौथा विकेट गंवाया और ये विकेट टीम के कप्तान रजत पाटीदार का रहा. रजत 12 रन बनाकर इशांत शर्मी के गेंद पर आउट हो गए.

