पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे प्रभसिमरन सिंह आईपीएल 2025 में जबरदस्त बैटिंग कर रहे हैं. यह युवा अभी तक 11 पारियों में 170 के आसपास की स्ट्राइक रेट से 437 रन बना चुका है. लेकिन प्रभसिमरन सिंह पारिवारिक मोर्चे पर गहरे दुख का सामना कर रहे हैं. उनके पिता सरदार सुरजीत सिंह की दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं. वे डायलिसिस के सहारे हैं. एक सप्ताह में तीन बार उन्हें डायलिसिस कराना पड़ता है. लेकिन सुरजीत सिंह बेटे के खेलने का मौका नहीं छोड़ता. जब भी पंजाब का यह युवा खिलाड़ी बैटिंग कर रहा होता है तो उसके खेल को देखकर उन्हें खुशी होती है. परिवार का कहना है कि प्रभसिमरन की बैटिंग ही ऐसा मौका है जो सुरजीत सिंह के चेहरे पर मुस्कान लाती है.
प्रभसिमरन के खेल को देखकर दर्द भूल जाते हैं पिता
सतविंदरपाल सिंह ने आगे कहा,
पंजाब किंग्स के हर मुकाबले से पहले मैं उसे लिविंग रूम में लेकर जाता हूं. हम साथ में मैच देखते हैं और जब भी कैमरा सिम्मू (प्रभसिमरन) पर जाता है तो वह हंसता है. अगर सिम्मू स्कोर करता है तो वह हंसता रहता है. उन पलों में वह भूल जाता है कि किस तरह के दर्द में जी रहा है. अगर सिम्मू कोई जोखिमभरा शॉट खेलता है तो वह चिल्लाता है, खोते आराम नाल खेल (आराम से खेल). सिम्मू ने सोमवार (5 मई) सुबह तबीयत के बारे में जानने के लिए फोन किया था. और मेरे भाई ने उसे सुनाया कि शतक के करीब जाने के बाद विकेट क्यों गंवाया. सिम्मू को डांटते हुए वह सांस लेने के लिए जूझ रहा था. हर बार मुझे दखल देना पड़ता कि वह अच्छा खेल रहा है तो तारीफ करनी चाहिए.
प्रभसिमरन को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 से पहले रिटेन किया था. उन्हें चार करोड़ रुपये मिले थे. वे अभी तक भारत की ओर से सीनियर लेवल पर नहीं खेले हैं जिससे अनकैप्ड खिलाड़ियों की कैटेगरी में उन्हें रिटेन किया गया.