प्रियांश आर्य ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की दरियादिली के बांधे पुल, कहा- मेरे पहले रणजी कैंप के अगले दिन ही उन्होंने...

प्रियांश आर्य ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की दरियादिली के बांधे पुल, कहा- मेरे पहले रणजी कैंप के अगले दिन ही उन्होंने...
प्रियांश आर्य और गौतम गंभीर

Story Highlights:

प्रियांश आर्य ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ सेंचुरी लगाई.

गौतम गंभीर ने घर बुलाकर प्रियांश को दिया क्रिकेट का सामान.

आईपीएल 2025 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ तूफानी शतक लगाने वाले पंजाब किंग्‍स के बल्‍लेबाज प्रियांश आर्य ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर दिलचस्‍प खुलासा किया है.प्रियांश ने चेन्‍नई के खिलाफ 39 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी. वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक ठोकने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए है.साथ ही आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. प्रियांश रातोंरात छा गए हैं. अब उन्‍होंने जियो हॉटस्‍टार के राउंड टेबल में गंभीर को लेकर दिलचस्‍प खुलासा किया है.

ये भी पढ़ें:  22 मैचों में 8 बार प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले ऋतुराज गायकवाड़ के साथ चार सालों में क्‍या हो गया?

उन्‍होंने हेड कोच गंभीर की दरियादिली के पुल बांध दिए.प्रियांश ने बताया कि गंभीर ने उन्‍हें अपने घर बुलाकर उन्‍हें क्रिकेट का पूरा नया सामान दिया था. उन्‍होंने बताया कि  गंभीर से उनकी पहली मुलाकाता उनके  पहले रणजी कैंप के दौरान हुई थी और फिर इसके बाद गंभीर ने उन्‍हें घर बुलाया था. प्रियांश ने कहा- 

मैं उनसे पहली बार अपने पहले रणजी कैंप के दौरान मिला था.मैं नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहा था और उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया.उन्‍होंने मुझे वह सभी नए उपकरण दिए,जिनसे वह खेलते थे. उन्होंने अगले दिन मुझे अपना पूरा किट बैग दे दिया. यह सब माइंडसेट को लेकर था, मगर मैं अपने करियर की शुरुआत में इतना बोल्‍ड नहीं था. मैंने अपना रास्ता खुद ही सीखा है. 

प्रियांश का प्रदर्शन

प्रियांश आर्य मूलरूप से दिल्‍ली से हैं. उनके कोच संजय भारद्वाज गौतम गंभीर, नीतीश राणा, अमित मिश्रा समेत कई क्रिकेटर्स को ट्रेनिंग दे चुके हैं. वह पिछले साल दिल्‍ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में छह छक्‍के लगाकर काफी चर्चा में आए थे. उन्‍होंने दिल्‍ली के लिए टी20 और लिस्‍ट ए मैच खेले. आईपीएल 2025 के इस सीजन में 4 मैचों में 150 रन बना लिए हैं. जिसमें एक सेंचुरी शामिल है.

उन्‍होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल में डेब्‍यू किया था, जिसमें उन्‍होंने 47 रन बनाए थे. हालांकि इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ उनका बल्‍ला नहीं चल पाया. लखनऊ के खिलाफ उन्‍होंने 8 रन बनाए तो राजस्‍थान के खिलाफ खाता तक नहीं खोल पाए थे. जीरो पर  आउट होने के बाद अगले मैच में तो उन्‍होंने तबाही मचा दी और शतक जड़ दिया. 

ये भी पढ़ें:  IPL 2025 में चेन्नई सहित इन 3 टीमों का प्लेऑफ में जाना मुश्किल, जानिए अब क्या है समीकरण ?