भारतीय टी20 टीम में वापसी के लिए श्रेयस अय्यर का 'जोखिमभरा कदम', टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 को देखते हुए IPL 2025 से पहले लिया बड़ा फैसला

भारतीय टी20 टीम में वापसी के लिए श्रेयस अय्यर का 'जोखिमभरा कदम',  टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 को देखते हुए IPL 2025 से पहले लिया बड़ा फैसला
श्रेयस अय्यर

Highlights:

श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में नंबर तीन पर बैटिंग करना चाहते हैं.

अय्यर दिसंबर 2023 के बाद से टी20 टीम से बाहर हैं.

उनका टार्गेट आईपीएल के जरिए भारतीय टी20 टीम में वापसी करने पर है.

श्रेयस अय्यर टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 को देखते हुए आईपीएल 2025 में बड़ा फैसला लेना चाहते हैं. दरअसल वह दिसंबर 2023 के बाद से ही टी20 टीम से बाहर हैं और उनकी नजर वनडे के बाद अब टी20 टीम में भी वापसी करने पर है. ऐसे में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं, जिससे भारतीय टी20 टीम में उनकी वापसी के दरवाजे खुल सके टी20 विश्व कप 2026 के करीब होने चलते पंजाब किंग्स के लिए उनके डेब्यू सीजन में अय्यर का प्रदर्शन भारतीय टी20 टीम के लिए उनके चयन पर विचार करने में काफी मददगार साबित हो सकता है. 

श्रेयय अय्यर ने बीते दिनों भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी. कप्‍तान रोहित शर्मा ने तो उन्‍हें साइलेंट हीरो तक कह दिया था. चैंपियंस ट्रॉफी में अय्यर चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे और टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्‍होंने पांच मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए थे. उन्‍होंने नंबर चार पोजीशन पर अपनी जगह लगभग पक्की भी की, मगर अब वह वह नंबर तीन पर बैटिंग करना चाहते है. जिसे एक जोखिमभरा कदम भी माना जा रहा है. 

उन्‍होंने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा- 

हम पहले से ही जानते हैं कि आईपीएल भारतीय क्रिकेट का एक अहम हिस्‍सा है और अगर मैं टी20 में किसी स्थान पर खुद को मार्क करना चाहूंगा तो वह नंबर 3 होगा और मैं इसी पर फोकस कर रहा हूं.मैं यह नहीं कहूंगा कि हम इस बारे में योजना बना रहे हैं और सोच रहे हैं कि मैं किस नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा.इस बार मैं उस स्थान के बारे में बिल्कुल क्‍लीयर हूं और मैं उस नंबर पर फोकस करने जा रहा हूं.जब तक कोच मुझे मंजूरी देते हैं. 

भारत के लिए अय्यर ने 19  टी20 मैचों में नंबर तीन पर बैटिंग की, जिसमें 35.33 की औसत और 133.16 की स्‍ट्राइक रेट से 530 रन बनाए. जबकि 10 मैचों में नंबर चार पर बैटिंग की, जिसमें 37.57 की औसत और 150.28 की स्‍ट्राइक रेट से 263 रन बनाए. 

ये भी पढ़ें

बाबर आजम का पाकिस्‍तान टीम से निकाले जाने के बावजूद नहीं सुधरा हाल, अब घरेलू क्रिकेट में वापसी में रहे फेल

इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर ने IPL 2025 से पहले 34 की उम्र में लिया संन्‍यास, 13152 रन और 133 विकेट लेने वाले खिलाड़ी ने कहा- लॉर्ड्स में पहला शतक और ...

भारतीय टीम के दो सितारे बनने वाले हैं दुल्हा-दुल्हन, नेशनल कैंप में मिले, कोविड-19 के दौरान दोस्ती, अब IPL 2025 से ठीक पहले होगी शादी