आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने के बीच पंजाब किंग्स के लिए अच्छी खबर है. टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग और बाकी विदेशी खिलाड़ी भारत में ही हैं. वे घरों को नहीं गए. ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम बाकी बचे मुकाबलों में पूरी ताकत से खेल पाएगी. दिलचस्प बात यह रही कि पंजाब के हेड कोच पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए दिल्ली से फ्लाइट में बैठ गए थे. मगर जब खबर मिली कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है तब वे प्लेन से उतर गए. उन्होंने विदेशी खिलाड़ियों से बात की और उन्हें भी जाने से रोक लिया. हालांकि मार्को यानसन चले गए मगर वे भी अभी दुबई में ही हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और सीमा पर संघर्ष के चलते आईपीएल 2025 को बीच में रोक दिया गया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 जल्द होगा शुरू, BCCI ने आईपीएल टीमों से इस तारीख तक खिलाड़ियों को इकट्ठा करने को कहा
पोंटिंग और पंजाब के विदेशी खिलाड़ी अभी दिल्ली में ही हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने सभी विदेशी खिलाड़ियों से बात की और तय किया कि उनमें से कोई भी भारत से न जाए. पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने पोंटिंग की खिलाड़ियों से हुई चर्चा के बारे में पीटीआई को बताया, यह पोंटिंग के चरित्र को दिखाता है. केवल वही ऐसा कर सकते हैं.
धर्मशाला से सड़क-ट्रेन के रास्ते से आए थे पंजाब-दिल्ली के खिलाड़ी
आईपीएल 2025 के दौरान पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले को पंजाब सीमा पर ड्रोन हमलों के बाद रोक दिया गया था. इसके बाद खिलाड़ियों को धर्मशाला से पहले सड़क के रास्ते जालंधर लाया गया और यहां से वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली. पंजाब किंग्स में मार्कस स्टोइनिस, एरॉन हार्डी, जॉश इंग्लिस और जेवियर बार्टलेट के रूप में विदेशी खिलाड़ी हैं.
वहीं पंजाब किंग्स के एक सूत्र ने कहा,