कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2025 में मिली 16 रन से जीत के बाद पंजाब किंग्स के कोच रिकी पॉन्टिंग ने युजवेंद्र चहल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. कोलकाता के खिलाफ पंजाब की रोमांचक जीत के असली हीरो चहल रहे, जिन्होंने 28 रन पर चार विकेट लेकर कोलकाता के मुंह से जीत छीन ली.
मैच के बाद ब्रॉडकास्टर के साथ इंटरव्यू के दौरान पॉन्टिंग ने खुलासा किया कि मैच से पहले चहल को फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा था, क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उनके कंधे में चोट लग गई थी. मैच के बाद उन्होंने कहा-
वास्तव में आज मैच से पहले उनका फिटनेस टेस्ट था. पिछले मैच में उन्हें कंधे में चोट लग गई थी और मैंने उन्हें वार्मअप से बाहर निकाला और उनकी आंखों में देखते हुए पूछा कि दोस्त, क्या तुम ठीक हो? उन्होंने कहा कि कोच मैं 100 फीसदी सही हूं, मुझे वहां जाने दो.हां गेंदबाजी का क्या जादू था.
इसके बाद चहल ने टूर्नामेंट में अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए पंजाब की ओर से चार विकेट चटकाए. पॉन्टिंग ने अपनी टीम के इरादे की तारीफ की, मगर बैटिंग परफॉर्मेंस की आलोचना की, मगर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टीम की लड़ाई की सराहना की और उनके प्रदर्शन पर गर्व जताया. उन्होंने कहा-
अगर हम वह मैच हार भी जाते तो भी हम दूसरे हाफ में जिस तरह खेले, उस पर मुझे गर्व नहीं होता. हमारी बल्लेबाजी खराब थी.शॉट सेलेक्शन काफी खराब था, लेकिन जब मैंने देखा कि हम मैदान पर उतरे और हमने शुरुआत में ही विकेट लिए तो हमने पाया कि हम गेंद पर थोड़ा विश्वास और मैदान में थोड़ी एनर्जी की कमी महसूस कर रहे थे और आज रात यह सभी ने देखा. इसलिए अगर हम वास्तव में करीबी मुकाबले में हार जाते, तो मैं खिलाड़ियों से कहता कि यह वास्तव में सीजन को बताने वाला पल् था और अब भी हो सकता है.
इस जीत के बाद पंजाब किंग्स पॉइंट टेबल में 8 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि वह टॉप पर मौजूद गुजरात टाइटंस के बराबर अंक पर हैं और नेट रन-रेट के कारण पंजाब की टीम चौथे स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें-