श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हराकर पंजाब की टीम प्लेऑफ के काफी करीब पहुंच गई है. इस जीत के बाद पंजाब के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग ने खुलासा किया कि अय्यर ने इस मुकाबले के लिए बड़ा त्याग किया था और यह उनका खुद का ही फैसला था. दरअसल लखनऊ के खिलाफ अय्यर ने अपनी पोजीशन छोड़ दी थी और खुद नंबर चार पर अए थे. उन्होंने जॉश इंग्लिस को तीसरे नंबर पर प्रमोट किया. ताकि वह मयंक यादव की गेंदों का जवाब दे सकते.
पॉन्टिंग ने खुलासा किया है कि इंग्लिस को नंबर तीन पर प्रमोट करना कप्तान श्रेयस अय्यर की रणनीति थी, जो उनकी खुद की बैटिंग पोजीशन थी. अय्यर का यह फैसला सही भी साबित हुआ, इंग्लिस ने दूसरे ओवर में मयंक यादव को लगातार तीन छक्के लगाए. इंग्लिस ने 14 गेंदों पर 30 रन बनाकर पावरप्ले के लिए रफ्तार सेट किया, जिसमें पंजाब ने 2 विकेट पर 66 रन बनाए. 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम सात विकेट पर 199 रन ही बना सकी और 37 रनों से मैच हार गई.
पॉन्टिंग ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लिस के प्रमोशन के बारे में कहा-
यह वास्तव में कप्तान का फैसला था. उन्होंने सोचा कि उस तरह की पिच पर,उस गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अगर विकेट जल्दी गिरता है तो इंग्लिस को भेजना सही रहेगा. हमें लगा कि मयंक जल्दी गेंदबाजी करेंगे. अगर आप उनकी गेंदबाजी के तरीके को देखें तो वह आमतौर पर काफी कीफायती गेंदबाजी करते हैं और यह इंग्लिस की सबसे बड़ी ताकत है, जैसा कि आपने आज रात देखा. उनके पुल शॉट शुरू से ही काफी शानदार थे.
अय्यर ने चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए 25 गेंदों पर 45 रन बनाए. पॉन्टिंग ने आगे कहा-