'पंजाब किंग्स नहीं जीत पाएगी IPL क्योंकि...', आईपीएल विजेता ने की भविष्यवाणी, रिकी पोंटिंग को ठहराया जिम्मेदार

'पंजाब किंग्स नहीं जीत पाएगी IPL क्योंकि...', आईपीएल विजेता ने की भविष्यवाणी, रिकी पोंटिंग को ठहराया जिम्मेदार
Punjab Kings captain (L) and head coach Ricky Ponting in frame

Story Highlights:

पंजाब किंग्स ने कोलकाता के खिलाफ 201 का स्कोर बनाया.

पंजाब के बल्लेबाज आखिरी 33 गेंद में केवल 41 रन ही जुटा सके.

ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसन और जॉश इंग्लिस जैसे बल्लेबाज ऊपर आकर कमाल नहीं कर पाए.

पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में अंक बांटने पड़े. बारिश की वजह से यह मुकाबला पूरा नहीं खेला जा सका. इस बीच पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी का कहना है पंजाब किंग्स इस बार आईपीएल खिताब नहीं जीत पाएगी. उन्होंने टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग की रणनीति को इसकी वजह बताया. 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल जीतने वाले मनोज तिवारी ने कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में पंजाब के बैटिंग ऑर्डर का उदाहरण देते हुए इस टीम को खिताब जीतने लायक नहीं माना.

कोलकाता के खिलाफ मैच में पंजाब ने पहले बैटिंग की और चार विकेट पर 201 का स्कोर बनाया. मगर टीम को स्कोर 14.3 ओवर में दो विकेट पर 160 रन था तब पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल, जॉश इंग्लिस और मार्को यानसन जैसे बल्लेबाजों को बैटिंग के लिए भेजा. वहीं नेहाल वढ़ेरा और शशांक सिंह जैसे भारतीय बल्लेबाज फॉर्म में होते हुए भी बेंच पर बैठे रहे. इसका असर पंजाब के स्कोर पर दिखा. टीम आखिरी 33 गेंद में केवल 41 रन बना सकी और उसने दो विकेट गंवाए. मैक्सवेल ने आठ गेंद में सात, यानसन ने सात गेंद में तीन और इंग्लिस ने छह गेंद में 11 रन बनाए.

मनोज तिवारी ने पंजाब किंग्स पर क्या लिखा

 

तिवारी ने इसी बात का जिक्र करते हुए एक्स पर लिखा, 

मुझे लगता है कि पंजाब की टीम इस सीजन आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी क्योंकि मैंने आज देखा कि जब वे बैटिंग कर रहे थे तब कोच ने भारत के फॉर्म वाले बल्लेबाजों नेहाल वढेरा और शशांक सिंह को नहीं भेजा. इनके बजाए उसने (कोच) अपने विदेशी खिलाड़ियों पर रन बनाने का भरोसा जताया लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके और इससे भारतीय खिलाड़ियों में उनके भरोसे की कमी साफ दिखी. अगर उन्होंने यही रवैया रखा तो खिताब उनसे दूर ही रहेगा फिर भले ही वे टॉप दो टीमों में रहे.

पोंटिंग का ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर जोर

 

आईपीएल 2025 में देखा गया है कि पोंटिंग ने पंजाब के मुख्य कोच रहते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया है. इसके तहत मैक्सवेल, इंग्लिस और मार्कस स्टोइनिस को लगातार नाकाम रहने पर भी मौके दिए जा रहे हैं. जेवियर बार्टलेट भी ऑस्ट्रेलिया से आते हैं और वे भी कुछ खास नहीं कर सके.

ये भी पढ़ें