पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन कर रही है. टीम को अब तक तीन मैचों में 2 में जीत और 1 में हार मिली है. ऐसे में पंजाब की टीम जीत हासिल करने के लिए अलग अलग तरीके अपना रही है जिसमें एक है आइस बाथ. इसके अलावा खिलाड़ी नॉर्मटेक का भी इस्तेमाल करते हैं. टीम के खिलाड़ी स्टार फुटबॉलर अर्लिंग हालैंड के इस तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. टीम के स्ट्रेंथ और कंडीश्निंग कोच एंड्र्यू लेपस और एड्रियन रोक्स ने इसका खुलासा किया है. दोनों कोलकाता नाइट राइडर्स के सपोर्ट स्टाफ का भी हिस्सा रह चुके हैं.
रिकवरी के लिए ये करते हैं पंजाब के खिलाड़ी
पंजाब किंग्स की टीम फिलहाल आईपीएल पाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. एंड्र्यू लेपस और एड्रियन रक्स ने कहा कि, हर खिलाड़ी की रिकवरी अलग तरीके से होती है. लेकिन श्रेयस अय्यर मैच के बाद अपनी रिकवरी पर काफी अच्छे से ध्यान देते हैं.
न्यू इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में इन दोनों कोच ने बताया कि, हम खिलाड़ी को कुछ भी करने के लिए दबाव नहीं बनाते हैं. कई खिलाड़ी मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में आइस बाथ लेते हैं. वहीं जब वो होटल के भीतर आते हैं और अगर उन्हें निगल महसूस होती है तो वो आईस कंप्रेशन करते हैं. जबकि कुछ खिलाड़ी नॉर्मटेक का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि नॉर्मटेक एक कंप्रेशन मशीन है जिसमें पांव डालकर ब्लड फ्लू और मसल रिकवरी को बढ़ाया जाता है.
श्रेयस अय्यर को लेकर कोच ने कहा कि, गुजरात के खिलाफ उन्होंने 97 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने पूरे 20 ओवर भी फील्डिंग की थी. ऐसे में वो नॉर्मटेक का इस्तेमाल करते हैं, खुद को हाइड्रेट करते हैं और शरीर को जिन चीजों की जरूरत होती है उसे रिकवरी के हिसाब से लेते हैं.
पंजाब किंग्स की टीम ने पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया था. वहीं दूसरे मुकाबले में टीम की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से हुई थी. इस मुकाबले में टीम को 8 विकेट से जीत मिली थी. तीसरे मुकाबले में टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 50 रन से हार मिली थी.