क्विंटन डी कॉक ने संन्यास के बाद IPL खेलने और 97 रन ठोकने के बाद किया बड़ा खुलासा, कहा - सच कहूं तो...

क्विंटन डी कॉक ने संन्यास के बाद IPL खेलने और 97 रन ठोकने के बाद किया बड़ा खुलासा, कहा - सच कहूं तो...
क्विंटन डी कॉक

Highlights:

क्विंटन डी कॉक का धमाका

97 रनों की पारी से क्विंटन डी कॉक ने जिताया मैच

साउथ अफ्रीका के धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले चुके हैं. इसके बाद भी आईपीएल खेलते हुए 32 साल के इस धाकड़ बैटर ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 97 रन की मैच विनिंग पारी खेली. केकेआर को जीत दिलाने के बाद क्विंटन से जब संन्यास के बाद खेलने के अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा कि रिटायरमेंट के बाद कोई भी चैलेंज नहीं महसूस हो रहा है.

क्विंटन ने क्या कहा ?

क्विंटन ने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट, साल 2023 में वनडे क्रिकेट और उसके बाद साल 2024 में वह टी20 अंतरराष्टीय क्रिकेट से भी दूर हो चुके हैं. क्विंटन ने केकेआर के लिए 97 रन की मैच विनिंग पारी के बाद कहा, 

देखिये सच कहूं तो संन्यास के बाद मुझे क्रिकेट खेलने में बिल्कुल भी चुनौती का सामना नहीं करना पड़ रहा है. आईपीएल के लिए पहले 10 दिन का कैम्प किया और जमकर अभ्यास किया. जिससे चीजें काफी आसान हो गईं थी. सौभाग्य से हमने बाद में बल्लेबाजी की जिससे एक विकेटकीपर के रूप में मुझे विकेट देखने को मिला और मैं बल्लेबाजी करते समय उसके अनुसार खुद को ढाल सका. 

क्विंटन ने आगे कहा,

मुझे पता है कि आईपीएल बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है लेकिन मैंने बस हमारे लिए गेम जीतने की कोशिश की. मुझे नई फ्रेंचाइज में आकर नए लोगों और नए माहौल से मिलना पसंद है. कोई वास्तविक चुनौती नहीं थी. इस टीम ने मुझे स्वीकार कर लिया और बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. ये बड़े स्कोर वाला विकेट नहीं था और गेंद घूम रही थी जबकि रुक के आ रही थी.

मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए गुवाहाटी के मैदान में 151 रन ही बना सकी. इसके जवाब में केकेआर के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने  61 गेंद में आठ चौके और छह छक्के से 97 रनों की नाबाद पारी खेली और आसान जीत दिलाई. 

ये भी पढ़ें :-