आर अश्विन का ऋषभ पंत पर फूटा गुस्सा, दिग्वेश राठी के रन आउट विवाद को लेकर है पूरा मामला

आर अश्विन का ऋषभ पंत पर फूटा गुस्सा, दिग्वेश राठी के रन आउट विवाद को लेकर है पूरा मामला
दिग्वेश राठी से हाथ मिलाते ऋषभ पंत

Story Highlights:

आर अश्विन ने ऋषभ पंत पर गुस्सा निकाला है

अश्विन ने कहा कि पंत ने दिग्वेश का अपमान किया

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन ने ऋषभ पंत की क्लास लगाई है. सारा मामला दिग्वेश राठी के रन आउट विवाद को लेकर है. लखनऊ और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले के दौरान ऐसा हुआ. मैच बेहद अहम मोड़ पर था और दिग्वेश ने फैसला किया कि वो जितेश शर्मा को मांकड़ करेंगे. दिग्वेश ने बेल्स भी उड़ा दी. लेकिन तभी ऋषभ पंत ने फैसला लिया कि वो ऐसा नहीं करेंगे और बल्लेबाज को इस तरह आउट नहीं करेंगे. हालांकि अगर पंत ऐसा नहीं करते तो भी जितेश आउट नहीं थे क्योंकि दिग्वेश अपना एक्शन पूरा कर चुके थे. नियम के अनुसार अगर आपका एक्शन पूरा नहीं होता है और तब आप बल्लेबाज को रन आउट करते हैं तो ये आउट माना जाएगा. 

क्रिकेट मैदान पर कभी नहीं हुआ ऐसा, अफ्रीकी गेंदबाज ने बीच मैच में बांग्लादेशी बैटर का हेलमट पकड़ मारा मुक्का, अंपायर ने हाथ फैलाकर रुकवाई लड़ाई, VIDEO

पंत ने दिग्वेश को छोटा दिखाया

बता दें कि पंत ने जैसे ही ये फैसला लिया कि वो बल्लेबाज को इस तरह आउट नहीं करेंगे तो कमेंट्री में बैठे सभी उनके इस फैसले को लेकर ताली पीटने लगे. सभी उनकी खेल भावना की तारीफ करने लगे. लेकिन अश्विन  इससे खुश नहीं हैं. अश्विन ने कहा कि पंत को ऐसा नहीं करना चाहिए था. ऐश की बात में दिग्गज स्पिनर ने कहा कि, वो पंत की जिम्मेदारी थी कि वो दिग्वेश का सपोर्ट करें. 

अश्विन ने आगे कहा कि, एक कप्तान का काम होता है कि वो अपने खिलाड़ी का सपोर्ट करे. एक कप्तान किसी खिलाड़ी को छोटा नहीं बनाता है. बल्कि अपने फैसले से वो उसे और ऊपर लेकर जाता है. अगर उसे यही करना था तो तो वो अपील से पहले करता. अश्विन ने कहा, "हमें नहीं पता कि उन्होंने इस पर चर्चा की या नहीं, लेकिन लाखों लोगों के सामने उस युवा खिलाड़ी को बदनाम करना बंद करें. क्या हम किसी और के साथ ऐसा करते हैं? एक गेंदबाज छोटा क्यों दिखता है? यह वास्तव में अपमानजनक है."

दिग्वेश पर होगा इसका असर

अश्विन को लगता है कि ऐसी स्थिति में दिग्वेश फिर कभी ऐसा नहीं करेंगे और उन्होंने पूछा कि उन्हें फिर ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए. अनुभवी स्पिनर ने कहा कि यह वास्तव में एलएसजी स्पिनर को प्रभावित करेगा और दर्शकों के सामने अपील वापस लेना अपमानजनक था.

उन्होंने कहा, "तो क्या होता है कि एक गेंदबाज इतना छोटा महसूस करता है कि वह फिर कभी ऐसा नहीं करेगा. लोग कहेंगे कि उसे फिर कभी ऐसा नहीं करना चाहिए (नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट होना). उसे ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए? यह वास्तव में नियम के बारे में नहीं है. बल्लेबाज के जरिए एक अतिरिक्त कदम उठाने से उसे दो रन बनाने का मौका मिलता है. दिग्वेश राठी मेरा रिश्तेदार नहीं है, मेरा दोस्त नहीं है. मैं नहीं जानता कि वह कौन है. लेकिन आपने उसका सपोर्ट न करके उसका हौंसला तोड़ दिया. क्योंकि कोई भी गेंदबाज इसकी वास्तव में परवाह नहीं करता है. इसलिए आप करोड़ों लोगों के सामने उसकी अपील वापस लेकर उसका अपमान कर सकते हैं."