'मेरा रोल बताओ, नहीं तो...', आर अश्विन ने IPL 2026 ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को भेजा कड़ा मैसेज

'मेरा रोल बताओ, नहीं तो...', आर अश्विन ने IPL 2026 ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को भेजा कड़ा मैसेज
Chennai Super Kings' Ravichandran Ashwin in this frame

Story Highlights:

आर अश्विन ने आईपीएल 2025 में नौ मैच खेले और सात विकेट लिए थे.

आर अश्विन चेन्नई में दोबारा आने से पहले राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे.

आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों के ट्रेड को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स से अलग होने के दावे किए जा रहे हैं. उनके अलावा दिग्गज स्पिनर आर अश्विन के भी चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़ने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. उनके बारे में एक नई रिपोर्ट सामने आई है. इसमें कहा गया है कि अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स से अपनी भूमिका स्पष्ट करने को कहा गया है. वे आईपीएल 2025 से पहले ही इस फ्रेंचाइज का दोबारा हिस्सा बने थे. उनके लिए सीएसके ने 9.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च की थी.

ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, अश्विन ने सीएसके मैनेजमेंट से यह बताने को कहा कि आईपीएल 2026 में वह उनका किस तरह से उपयोग करेंगे. उन्होंने यह भी कह दिया कि अगर फ्रेंचाइज की योजनाओं में वह फिट नहीं बैठते हैं तो उन्हें अलग होने में कोई दिक्कत नहीं है. इसका मतलब है कि अश्विन आगामी सीजन से पहले सीएसके से अलग होने के संकेत दिए हैं.

अश्विन का आईपीएल 2025 में हल्का रहा प्रदर्शन

 

अश्विन ने आईपीएल 2025 में चेन्नई के लिए नौ मुकाबले खेले थे. हालांकि वह ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए थे. उन्हें सात विकेट मिले थे और वह 33 रन बना सके थे उनकी इकॉनमी 9.12 की रही जो आईपीएल के एक सीजन में उनकी सर्वाधिक रही. 2009 के आईपीएल सीजन के बाद यह उनका पहली सीजन रहा था जहां वह 12 से कम मुकाबले एक सीजन में खेले. अश्विन ने सीएसके के साथ ही आईपीएल करियर शुरू किया था. 2025 सीजन के जरिए वह 2015 के बाद पहली बार चेन्नई का हिस्सा बने थे. वह इस फ्रेंचाइज के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजायंट, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे हैं.

आईपीएल ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिलीज किया जाता है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस साल मिनी ऑक्शन कब होना है. आमतौर पर नवंबर से फरवरी के बीच में बोली होती रही है.