'जब मैं बॉलिंग या बैटिंग करता हूं तो CSK के फैंस जश्‍न नहीं मनाते', चेन्‍नई में वापसी पर आर अश्विन का पहला रिएक्‍शन, IPL ऑक्‍शन में बोली की जंग ने दिलाई 2011 की याद

'जब मैं बॉलिंग या बैटिंग करता हूं तो CSK के फैंस जश्‍न नहीं मनाते', चेन्‍नई में वापसी पर आर अश्विन का पहला रिएक्‍शन, IPL ऑक्‍शन में बोली की जंग ने दिलाई 2011 की याद
आर अश्विन

Highlights:

आर अश्विन की 10 साल बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स में वापसी हुई है

अश्विन 2009 से 2015 तक चेन्‍नई के लिए खेले थे

चेन्‍नई ने ऑक्‍शन में अश्विन को 9.75 करोड़ में खरीदा

आर अश्विन की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स में वापसी हो गई है. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में चेन्‍नई ने उन्‍हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा.  अश्विन 2009 से 2015 तक चेन्‍नई के लिए खेले थे और अब करीब 10 साल बाद वो एक बार फिर येलो जर्सी में नजर आएंगे. अपनी घर वापसी पर अश्विन काफी इमोशनल हो गए हैं. चेन्‍नई के खरीदने जाने के बाद उनका पहला रिएक्‍शन भी आया है. उन्‍होंने फ्रेंचाइज को शुक्रिया कहा है.

अश्विन चेन्‍नई की  बोली को देखकर भी इमोशनल हो गए. भारतीय स्‍टार के लिए चेन्‍नई को लखनऊ  सुपर  जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्‍थान रॉयल्‍स से टक्‍कर मिली. बोली की इस जंग ने अश्विन को 2011 की याद दिला दी.  चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने इंस्‍टाग्राम पर अश्विन का एक रिएक्‍शन का एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्‍होंने कहा- 

वे कहते हैं कि जीवन एक चक्र है. मैं 2008 से 2015 तक उनके लिए खेल. मैं हमेशा उनका कर्जदार रहूंगा. मैंने तब CSK में जो कुछ भी सीखा, उसने मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट में इतना आगे बढ़ाया है. मुझे CSK के लिए खेले हुए 10 साल हो गए हैं. 

आर अश्विन ने आगे कहा- 

कीमत, CSK का मुझे खरीदना और ये सब तो सब कुछ है, लेकिन मेरी पुरानी यादें ताजा हो रही हैं, क्योंकि CSK ने बोली की जंग में मेरे लिए वैसे ही संघर्ष किया, जैसे उन्होंने 2011 में किया था. ये पुरानी यादों को ताजा करने जैसा था. ये एक बहुत ही खास एहसास है. मैंने बहुत सारे प्‍यारे फैंस देखे हैं. मैं राजस्थान रॉयल्स के लिए वहां खेला. मैंने चेन्नई में खेला है और मैंने देखा है कि जब मैं गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर रहा होता हूं तो सीएसके के फैंस चिल्लाते या जश्न नहीं मनाते हैं. 

मैं CSK में वापस आकर बहुत खुश हूं. मैं लगातार बढ़ते फैंस के सामने खेलने के लिए उत्सुक हूं. एमएस धोनी के साथ खेलने और ऋतुराज गायकवाड़ की कप्‍तानी में खेलने के लिए उत्सुक हूं. 

अश्विन ने 2009 में CSK के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था.  चेन्‍नई से अलग होने के बाद वो राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए खेले. 212 मैचों में 180 विकेट के साथ वो पांचवें संयुक्त सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 

ये भी पढ़ें: 

ZIM vs PAK: जिम्‍बाब्‍वे ने पाकिस्तान को पहले वनडे में रौंदा, सिकंदर रजा के ऑलराउंड खेल ने मोहम्‍मद रिजवान की टीम को 80 रन से दी शिकस्‍त

EXCLUSIVE: ऋषभ पंत क्‍या IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के बाद LSG की करेंगे कप्‍तानी? संजीव गोयनका ने किया बड़ा खुलासा

IPL 2025 Auction: इन तीन खिलाड़ियों पर नीलामी के दूसरे दिन हर फ्रेंचाइज की होगी नजर, कोहली का जिगरी कमा सकता है करोड़ों रुपए