चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने आईपीएल 2025 के लिए बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों से दूर रहने का फैसला लिया है. अश्विन ने चेन्नई के मैचों के एनालिसस पर विवाद बढ़ने के बाद बयान जारी करके बताया कि उन्होंने इस सीजन में अब चेन्नई के मैचों, प्रीव्यू और रिव्यू को कवर ना करने का फैसला लिया है. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के बाद चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आर अश्विन के यूट्यूब चैनल को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया था.
यह मैच दिल्ली ने 25 रन से जीता था. इस मुकाबले में चेन्नई के बल्लेबाजों की फार्म पर सवाल उठ थे . मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्लेमिंग से पूछा गया कि अश्विन के यूट्यूब चैनल पर टीम की आलोचना क्या ड्रेसिंग रूम का माहौल बिगाड़ सकता है. इस सवाल पर चेन्नई के हेड कोच ने हैरानी जताते हुए कहा था कि उन्हें नही पता कि अश्विन का यूट्यूब चैनल है. वह इस तरह की चीजों को फॉलो नहीं करते. उनका यह जवाब काफी चर्चा में रहा . अब इस विवाद के बाद अश्विन ने एक बयान जारी करके सीएसके के मैचों को कवर ना करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा-
पिछले सप्ताह इस फोरम पर हुई चर्चाओं के नेचर को देखते हुएहम इस बात का ध्यान रखना चाहते हैं कि चीजों को कैसे बताया जा सकता है और हमने इस सीजन के बाकी बचे हिस्से के लिए CSK के मैचों के प्रीव्यू और रिव्यू दोनों को कवर करने से दूर रहने का फ़ैसला किया है.
हम अपने शो में आने वाल नजरिए की विविधता को अहम देते हैं और हमारे मेहमानों के व्यक्त किए गए विचार अश्विन की व्यक्तिगत राय को नहीं दर्शाते हैं.
हम उन सभी की सराहना करते हैं जो शो की भावना के साथ सोच-समझकर जुड़ते हैं. आपके रिएक्शन हमें उन चीजों को निखारने और बेहतर बनाने में मदद करती है जो हमने सालों से बनाई हैं. हमेशा की तरह सभी गैर-CSK खेलों के साथ जारी रहेगी. आप सभी के साथ इस रोमांचक आईपीएल सीज़न के बाकी हिस्सों को देखने के लिए उत्सुक हूं.
दरअसल अश्विन के चैनल पर आए एक वीडियो में पैनलिस्ट ने टीम की चयन नीति पर सवाल खड़े किए था. पैनलिस्ट ने बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद के सेलेक्शन पर कमेंट किया था, इस सीजन में अब तक 10 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.