राहुल द्रविड़ ने व्हीलचेयर में बैठकर किया पिच का इंस्पेक्शन तो संजय मांजरेकर हुए हैरान!, कहा - उनको ऐसा क्या हुआ है जो...

राहुल द्रविड़ ने व्हीलचेयर में बैठकर किया पिच का इंस्पेक्शन तो संजय मांजरेकर हुए हैरान!, कहा - उनको ऐसा क्या हुआ है  जो...
राजस्थान के कोच राहुल द्रविड़

Highlights:

राजस्थान ने चेन्नई को दी मात

राजस्थान के कोच राहुल द्रविड़ ने व्हीलचेयर से किया पिच का निरीक्षण

आईपीएल 2025 सीजन के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने पहले दो मैचों में हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत से खाता खोला. राजस्थान के लिए उनके हेड कोच राहुल द्रविड़ की टांग टूटी हुई है और वह व्हीलचेयर के सहारे चलते नजर आ रहे हैं. चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले द्रविड़ जब व्हीलचेयर पर बैठकर पिच का निरीक्षण करने आए तो उनको देखकर संजय मांजरेकर हैरान हो गए. 


राहुल द्रविड़ को लेकर मांजरेकर क्या बोले ?


दरअसल, आईपीएल 2025 सीजन से ठीक पहले राहुल द्रविड़ की टांग टूट गई थी. इसके बाद भी वह अपने कोचिंग के रोल से पीछे नहीं हटे और उन्होंने टांग टूटने के बावजूद राजस्थान टीम के साथ ट्रेवल करना और पिच का निरीक्षण करना जैसा काम जारी रखा. चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले भी वह व्हीलचेयर में बैठकर पिच को पढ़ने आए तो भारत के पूर्व क्रिकेट संजय मांजरेकर ने जियोस्टार से बातचीत में कहा, 

मैं एक बबल में रहता हूं और मुझे नहीं पता था कि वह चोटिल हो गए थे. उन्हें क्या हुआ और आपको क्या पता? पैर में क्या चोट लगी है? सीएफएल, एएफएल, ऐसा जो कुछ भी होता ह न अंबाती रायुडू? घुटने में या शायद एसीएल में. इस पर रायुडू ने कोई जवाब नहीं दिया. लेकन एक सवाल और कर दिया कि मेरे ध्यान व्हीलचेयर की तरफ जा रहा है. क्या उसे पिच के स्क्वायर के पास ले जाने की अनुमति है ?

संजय मांजरेकर ने इसके बाद जवाब देते हुए कहा, 

अंबाती का दिमाग जिस तरह से काम करता है, वैसा बहुत कम लोगों का दिमाग होता है. इसलिए उनकी बल्लेबाजी अलग थी. ये राहुल द्रविड़ ह अं और अगर उन्होंने अपनी प्रतिबद्धतता जताई है. यो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और उनसे बेहतर कोई इंसान नहीं मिलेगा. 

  
राजस्थान ने दर्ज की पहली जीत 


वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो पहले मैच में हैदराबाद और उसके बाद दूसरे मैच में उसे केकेआर के सामने हार मिली थी. अब राजस्थान ने तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का स्वाद चखाया और पहली जीत दर्ज कर ली. राजस्थान ने चेन्नई के सामने पहले खेलते हुए 182 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई की टीम 176 रन ही बना सकी और उसे छह रन से लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें :-