बड़ी खबर : टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ बुरी तरह चोटिल, मैदान में बैसाखी के साथ यशस्वी जायसवाल को टिप्स देते दिखाई दिए

बड़ी खबर : टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ बुरी तरह चोटिल, मैदान में बैसाखी के साथ यशस्वी जायसवाल को टिप्स देते दिखाई दिए
राजस्थान के ट्रेनिंस सेशन के दौरान राहुल द्रविड़

Highlights:

राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका

राहुल द्रविड़ ने लिया बैसाखी का सहारा

आईपीएल के आगामी 2025 सीजन के लिए राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स ने अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है. टीम इंडिया को पिछले साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने के बाद द्रविड़ ने हेड कोच का पद त्याग दिया था. अब वह रजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के साथ काम कर रहे हैं. जिसमें बुधवार की रात को जब वह मैदान में आए तो हर कोई उनकी हालत देखकर हैरान हो गया. द्रविड़ गोल्फ कार्ट से मैदान में आए और बैसाखी के सहारे खड़े नजर आए. 


बैसाखी लेकर चलते नजर आए द्रविड़ 


दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार जयपुर के मैदान में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने शाम के समय फ्लड लाइट्स जलाकर अभ्यास किया. इस दौरान राहुल द्रविड़ चल नहीं सकते थे तो वह गोल्फ कार्ट में बैठकर मैदान में आए. इसके बाद बैसाखी के सहारे वह मैदान में खड़े होकर यशस्वी जायसवाल को कुछ टिप्स दे रहे थे. हालांकि द्रविड़ के चोटिल होने के जानकारी राजस्थान रॉयल्स ने भी दी थी. 


राहुल द्रविड़ को क्या हुआ ?


राहुल द्रविड़ को लेकर जानकारी सामने आई है कि उन्हें बेंगलुरु में एक मैच के दौरान बाएं पैर में चोट लग गई थी. जिसके बाद से  वह बैसाखी के सहारे चल रहे हैं. द्रविड़ के पास कोचिंग का पर्याप्त अनुभव है. उनकी निगरानी में अंडर-19 टीम इंडिया ने साल 2018 का वर्ल्ड कप जीता. जबकि इसके बाद सीनियर टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल तक का सफर तय किया तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता. अब द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल का आगामी सीजन अपनी शानदार कोचिंग से जिताना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें: 

ऋषभ पंत की बहन की शादी में पहुंचे गौतम गंभीर, एमएस धोनी से भी की मुलाकात, फोटो हुई वायरल

430 मैच, 11 हजार से ज्यादा रन, चैंपियंस ट्रॉफी हार के बाद धाकड़ क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, कहा- कोई भी चीज...